Move to Jagran APP

पंजाब में अलर्ट पर होशियारपुर में नहीं दिखी पुलिस चौकस

अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए बम धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 11:12 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:12 PM (IST)
पंजाब में अलर्ट पर होशियारपुर में नहीं दिखी पुलिस चौकस
पंजाब में अलर्ट पर होशियारपुर में नहीं दिखी पुलिस चौकस

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए बम धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया। इस दौरान किसी बड़े हादसे के मद्देनजर पूरे पंजाब में पुलिस ने जगह जगह-जगह नाकेबंदी करके वाहनों की चे¨कग की। लेकिन हाई अलर्ट के बावजूद होशियारपुर शहर में पुलिस की कोई भी मूवमेंट देखने को नहीं मिली। जिन चौकों में पक्के तौर पर पुलिस मुलाजिम तैनात होते हैं वहां पर भी पुलिस मुलाजिम तैनात नहीं थे। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस मुलाजिम तो दूर ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम भी तैनात नहीं थे। सब कुछ अस्त व्यस्त पाया गया। भीड़भाड़ वाले इलाकों से पुलिस नदारद रही। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एक भी पुलिस मुलाजिम देखने को नहीं मिला। गौतरतलब है कि होशियारपुर के रेलवे स्टेशन तक पहुंचने तक कोई भी चे¨कग नहीं है और कोई भी आराम से स्टेशन तक पहुंच सकता है। आम तौर पर स्टेशन पर आने के लिए लोग स्टेशन पास तक भी नहीं लेते। कुछ ऐसे ही हालात होशियारपुर के बस स्टैंड पर देखने को मिले बस स्टैंट पर न तो पुलिस कोई चे¨कग थी और न ही कोई पुलिस मुलाजिम तैनात था। इसके साथ ही जब रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो वहां पर न तो कोई चे¨कग थी और न ही कोई पुलिस मुलाजिम तैनात थे। घंटाघर मार्केट में रहती है भरी भीड़

prime article banner

घंटाघर मार्केट में देर शाम तक भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा लेकिन किसी भी तरह का सुरक्षा प्रबंध नहीं दिखाई दिए। अकसर ही इस स्थान पर शाम के समय लोगों को जमावड़ा रहता है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुलाजिम यहां तैनात नहीं होते। आज हाई अलर्ट घोषित होने के बाद यहां पुलिस तैनात नहीं दिखी। सार्वजनिक स्थलों पर नहीं दिखी पुलिस

दैनिक जागरण टीम ने शहर के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग चौकों व सार्वजनिक स्थलों का मौका मुआयना किया और वहां पर अलर्ट नाम का कुछ भी नहीं पाया गया। हालांकि अन्य जिलों में पुलिस हरकत में आई और उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर स्टेशनों पर चे¨कग भी की लेकिन होशियारपुर में इस तरह का कुछ भी देखने को नहीं मिला। लापरवाही से बढ़ी लूट की वारदातें

होशियारपुर में लगातार लूट, झपटमारी की वारदातें हो रही हैं और सारी जनता की सुरक्षा राम भरोसे ही रह गई है। अलर्ट के बाद भी कोई हरकत न पाए जाने से हिसाब लगाया जा सकता है कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए कितनी गंभीर है। ये हैं भीड़भाड़ वाले इलाके

स्टेशन पर रेलवे पुलिस की अपनी अलग से चौकी है परंतु इनकी भी कोई हरकत देखने को नहीं मिली। इसके अलावा शहर के अन्य मुख्य चौको जैसे जस्सा ¨सह राम गढि़या चौक, प्रभात चौक, सेशन चौक, भगत ¨सह चौक, कमालपुर चौक, बस स्टैंड चौक, घंटाघर की संडे मार्किट, रेलवे रोड पर कोई भी पुलिस मुलाजिम नहीं पाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.