Move to Jagran APP

Hoshiarpur News: डेढ़ किग्रा प्रतिबंधित पदार्थ समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो दर्जन वारदात की गुत्थी सुलझी

Hoshiarpur News पुलिस ने तीन लुटेरों को डेढ़ किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि लुटेरों की गिफ्तारी होने से इलाके में हुईं दो दर्जन से ज्यादा वारदात की गुत्थी सुलझ गई है।

By Parveen Kumari Edited By: Published: Wed, 05 Oct 2022 10:02 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 10:03 PM (IST)
Hoshiarpur News: डेढ़ किग्रा प्रतिबंधित पदार्थ समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो दर्जन वारदात की गुत्थी सुलझी
Hoshiarpur News: डेढ़ किग्रा प्रतिबंधित पदार्थ समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो दर्जन वारदात की गुत्थी सुलझी : जागरण

होशियारपुर, जागरण टीम: गढ़शंकर पुलिस ने तीन लुटेरों को डेढ़ किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि लुटेरों की गिफ्तारी होने से इलाके में हुईं दो दर्जन से ज्यादा वारदात की गुत्थी सुलझ गई है। पूछताछ में और भी वारदात से राजफाश हो सकता है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लुटेरों ने डेढ़ किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ कहां से खरीदा था। गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं।

prime article banner

एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि मंगलवार को एएसआइ रमनदीप कौर, एसआइ कुलदीप सिंह व एएसआइ महिंदर पाल ने इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकेबंदी की थी। पदराणा व स्तनोर गांव के पास मोटरसाइकिल सवारों को टार्च की रोशनी से इशारा कर रुकने को कहा गया तो उन्होंने मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ कर भागने की कोशिश की। इस पर हरकत में आते हुए पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

लुटेरों की पहचान चनदीप सिंह उर्फ चन्ना पुत्र कुल्वर्ण सिंह निवासी भाना थाना माहिलपुर, हरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र तजिंदर सिंह निवासी पंजोड़ा थाना मेहटियाना व सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा पुत्र अवतार सिंह वासी ईसपुर थाना मेहटियाना के तौर पर हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से डेढ़ किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ भी बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने कई वारदातें कबूल की हैं।

बीस अप्रैल को उन्होंने गांव जैतपुर थाना चब्बेवाल में शाम पांच बजे एक व्यक्ति को डरा-धमका कर उसकी स्कूटी व पैसे लूट लिए। सात मई को बाहोवाल गांव थाना चब्बेवाल में बाइक सवार पति-पत्नी से बाइक व पैसे लूट लिए। 15 जून को आनंदपुर साहिब रोड पर बिजली घर के पास बाइक सवार से तीन हजार रुपये व कुलेवाल गांव के पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार से 15,800 रुपये व मोबाइल फोन लूटे। 10 सितंबर को स्तनोर अड्डे पर सब्जी विक्रेता से 25,000 रुपये व मोबाइल फोन। 10 सितंबर को ही फतेहपुर खुर्द गढ़शंकर से बाइक सवार से दो हजार की लूट।

थाना माहिलपुर के मुगोपट्टी गांव के पास एक युवती सरबजीत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह निवासी लकसीहां से एक्टिवा लूटी। इस मामले में 23 सितंबर को केस दर्ज किया गया था।

25 सितंबर को राधा स्वामी सत्संग भवन घुमना थाना बहराम थाना नवांशहर की एक महिला से स्कूटी लूटी। 26 सितंबर को करीब बारह बजे टोडरपुर थाना मेहटियाना से होमगार्ड जवान से मारपीट कर पांच हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटा।

30 सितंबर को तीनों ने थाना बंगा में तैनात एएसआइ राम शाह पर हथियारों से हमला कर नगदी व जरूरी कागजात लूट लिए। थाना गढ़शंकर में तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

रावलपिंडी के पास बाइक सवार से बाइक, पर्स व किट भी लूटी। दो महीने पहले पोसी के पास महिला से 1500 रुपये छीने। डेढ़ महीने पहले ही माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर महिला से दो हजार रुपये। राजनी देवी मंडिर थाना चब्बेवाल के पास बाइक सवार दो लोगों से दो हजार रुपये। कबाड़ का काम करने वाले से सरहाला रोड माहिलपुर पर 15 हजार रुपये की लूट, भगतूपुर माहिलपुर से बाइक सवार से पांच हजार रुपये।

एक महीने पहले बंगा कटारिया रोड थाना बंगा के पास स्कूटर सवार से चार हजार रुपये, भगोरा माहिलपुर के पास साइकिल सवार से डेढ़ सौ रुपये। बीस दिन पहले गांव बाघोरा-नंगल माहिलपुर के पास स्कूटी सवार से सात हजार रुपये, एक महीने पहले ईसपुर-फगवाड़ा रोड पर बाइक सवार से दो हजार रुपये, एक महीने पहले गांव घुमना थाना बहराम व फराला रोड पर पंडित से छह सौ रुपये, पांशटा से साहनी रोड थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला से साइकिल सवार से पांच सौ रुपये, 15 दिन पहले गढ़शंकर के भममिया गांव से महिला से 1300 रुपये, 13 दिन पहले मखनगढ़ थाना चब्बेवाल से बाइक सवार से दो हजार रुपये।

पंद्रह दिन पहले भारटा नंगल रोड माहिलपुर से बाइक सवार से तीन हजार रुपये लूटे, एक महीने पहले घुमना बहराम कपूरथला से बुजुर्ग व्यक्ति से एक हजार रुपये। पंद्रह दिन पहले पांशटा-मेहटियाना बाइक सवार से डेढ़ सौ रुपये लूटे, राखी वाले दिन अजनौहा के पास बाइक सवार से 2200 रुपये लूटे, डेढ़ महीने पहले पांशटा-मेहटियाना बाइक सवार से 2500 रुपये लूटे, बीस दिन पहले बद्दो थाना मेहटियाना नहर के पास बाइक सवार से चार हजार रुपये, दस दिन पहले एक्टिवा सवार से दस हजार रुपये लूटे व दस दिन पहले ही पद्दी पोसी नहर पर बाइक सवार से सात हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपितों से तीन बाइक, दो स्कूटी, तेजधार हथियार व 3500 रुपये बरामद किए गए हैं।

एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और तीन अन्य आरोपित मनजिंदर सिंह उर्फ लादेन पुत्र हरमेश लाल निवासी भाना, गुरबक्श सिंह उर्फ पाशा पुत्र अवतार सिंह निवासी देनोवाल खुर्द व परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी डेरों थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.