Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस को मात दे सीआइएसएफ दिल्ली बनी चैंपियन

माहिलपुर के खालसा कॉलेज में ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह स्पोर्टिंग क्लब की अगुआई में चल रही 57वीं ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 04:34 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 04:34 PM (IST)
पंजाब पुलिस को मात दे सीआइएसएफ दिल्ली बनी चैंपियन
पंजाब पुलिस को मात दे सीआइएसएफ दिल्ली बनी चैंपियन

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : माहिलपुर के खालसा कॉलेज में ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह स्पोर्टिंग क्लब की अगुआई में चल रही 57वीं ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले करवाए गए। इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री सोहन ¨सह ठंडल व पूर्व विधायक सु¨रदर ¨सह ठेकेदार जबकि प्रधानगी सिमरनजीत ¨सह चंदूमाजरा, ¨प्रसिपल पर¨वदर ¨सह, कुंदन ¨सह सज्जन, केशो किरपाल, गुरमेल ¨सह, केबल ¨सह मांगट, ¨प्रसिपल धीरज शर्मा व बलवीर ¨सह बिल्ला ने की। क्लब वर्ग में सीआइएसएफ दिल्ली व कॉलेज वर्ग में लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर चैंपियनशिप बनी।

loksabha election banner

कॉलेज वर्ग के फाइनल मुकाबले में लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर ने फुटबाल अकादमी पालदी को 1-0 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। क्लब वर्ग का फाइनल मुकाबला पंजाब पुलिस व सीआइएसएफ दिल्ली के खिलाड़ियों के बीच संघर्षमय मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला। तय समय में दोनों टीमों के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पा। अखिर में पेनल्टी किक्स में सीआइएसएफ ने पंजाब पुलिस को 5-4 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमा लिया। इस दौरान अनूप¨सह लुडू, सेवक ¨सह बैंस, हरिनंदन ¨सह खाबड़ा, दलजीत ¨सह बैस, ¨वग कमांडर हरदेव ¨सह ढिल्लों, ¨प्रसिपल जीन सी कुरियन, हर¨वदर बाठ, झलमन ¨सह, सु¨रद्रजीत ¨सह, हर¨जदर ¨सह गिल, सरोजबाला, र¨मदर कौर ग्रेवाल, ज¨तदर कौर बैस, जसजीत बैंस, कश्मीर ¨सह होलदार, गुरभजन ¨सह संघा, रु¨पदर ¨सह कर्नल, एडवोकेट जसवीर ¨सह राय, बलदीप ¨सह गिल, चंचल ¨सह कनाडा, अशोक कुमार शर्मा, राधेश्याम बीएसएफ, मनजीत ¨सह खाबडा, सतवंत ¨सह बैंस, अमनदीप ¨सह बैंस, हरबंस राय, समिंद्रजीत ¨सह बैंस, बलबीर ¨सह, अवतार ¨सह, प्रोफेसर कमल, राजू चंडीगढ़, प्रोफेसर पवनदीप चीमा, जगदीप ¨सह कौंसलर, मुख्तयार मौजी, नरेशपाल ¨सह, द¨वदर ¨सह मान, डॉ. राजकुमार, सु¨रदर पाल ¨सह, ¨प्रसिपल म¨हदरपाल, अशर जोशी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.