Move to Jagran APP

पालदी ने डीएवी कॉलेज जालंधर को दी शिकस्त

खालसा कॉलेज माहिलपुर के दिवंगत ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह बैंस की याद में ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह स्पोर्टिग क्लब द्वारा 57वें ऑल इंडिया ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह फुटबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के चौथे दिन माहिलपुर के खालसा कॉलेज में प्री सेमीफाइनल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 01:00 AM (IST)
पालदी ने डीएवी कॉलेज जालंधर को दी शिकस्त
पालदी ने डीएवी कॉलेज जालंधर को दी शिकस्त

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : खालसा कॉलेज माहिलपुर के दिवंगत ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह बैंस की याद में ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह स्पोर्टिग क्लब द्वारा 57वें ऑल इंडिया ¨प्रसिपल हरभजन ¨सह फुटबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के चौथे दिन माहिलपुर के खालसा कॉलेज में प्री सेमीफाइनल मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों में मुख्य अतिथि इंद्रजीत ¨सह भारटा, गुरइकबाल ¨सह, हर¨जदर, गुरभजन ¨सह संघा व गढ़शंकर के विधायक जयकृष्ण ¨सह रोडी और क्लब प्रधान कुलवंत ¨सह ने खिलाड़ियों को पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधरोपण की अपील की।

loksabha election banner

पहला मुकाबला फुटबाल अकादमी पालदी व डीएवी कॉलेज जालंधर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें फुटबाल अकादमी पालदी के खिलाड़ी तलवीर ¨सह ने खेल के 26 वें मिनट पर किए गोल की बदौलत अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दूसरा मुकाबला क्लब वर्ग की सीआइएसएफ दिल्ली व इंडियन एयरफोर्स दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सीआइएसएफ ने 2-0 के अंतर से शिकस्त देते हुए क्लब वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ली। सीआइएसएफ के खिलाड़ी संतोष कुमार ने पहला गोल खेल के 18वें मिनट पर कर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को सकते में डाल दिया। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के खिलाड़ियों ने गोल उतारने के लिए काफी आक्रामक प्रयास किए। जिसे सीआइएसएफ खिलाड़ियों ने नाकाम कर दिया। दूसरा गोल बल¨जदरपाल ¨सह ने 90वें मिनट पर कर अपनी टीम को 2-0 से फाइनल में पहुंचा दिया। तीसरा मुकाबला पंजाब पुलिस व रेलकोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब पुलिस ने 3-1 के स्कोर से जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खेल शुरू होते ही आरसीएफ के खिलाड़ी बलतेज ¨सह ने 443वें मिनट पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त हासिल करवा दी, लेकिन 51वें मिनट पर पंजाब पुलिस के खिलाड़ी ह¨रदर ¨सह ने शानदार गोल कर मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया। खेल के 65वें व 70वें मिनट पर पंजाब पुलिस के खिलाड़ी जगदीप ¨सह ने दो गोल कर मुकाबला 3-1 से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। 21 फरवरी को पंजाब पुलिस व सीआईएसएफ दिल्ली के बीच क्लब वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस दौरान प्रधान कुलवंत ¨सह, सतवंत ¨सह बैंस, हरदेव ¨सह ढिल्लों, अलीहसन, अनूप ¨सह, ज्ञान ¨सह, दलजीत ¨सह बैंस, हरिनंदन ¨सह खाबड़ा, गुरदेव ¨सह गिल, ¨प्रसिपल पर¨वदर ¨सह, जीन सी कुरियन, कोच परमप्रीत ¨सह, ब¨नदर ¨सह, रेशम ¨सह, सतनाम ¨सह, हरजीत ¨सह, कमांडर राधेश्याम, सु¨रदर ¨सह बैंस, सतनाम ¨सह, परमजीत ¨सह, पूर्व ¨प्रसिपल म¨हदर पाल शर्मा, अच्छर जोशी व अवतार ¨सह व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.