Move to Jagran APP

घर-घर पहुंचाया जाएगा फिल्टर हुआ नहरी जल : निज्जर

आने वाले पांच वर्षों में पंजाब के सभी शहरों में नहरी पानी को फिल्टर कर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा ताकि गिर रहे भूजल स्तर को बचाया जा सकें। स्थानीय निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शुक्रवार को होशियारपुर में यह बात कही।

By Edited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 10:52 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 10:52 PM (IST)
घर-घर पहुंचाया जाएगा फिल्टर हुआ नहरी जल : निज्जर
होशियारपुर में गार्ड आफ आनर लेते हुए कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर।

जागरण टीम, होशियारपुर : आने वाले पांच वर्षों में पंजाब के सभी शहरों में नहरी पानी को फिल्टर कर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि गिर रहे भूजल स्तर को बचाया जा सकें। उक्त बात स्थानीय निकाय, संसदीय मामले, भूमि व जल संभाल और प्रशासनिक सुधार मंत्री पंजाब इंद्रबीर ¨सह निज्जर ने शुक्रवार को होशियारपुर के वार्ड नंबर 27 के मोहल्ला दीप नगर में 25 लाख रुपये की लागत से बने ट्यूबवेल का नींव पत्थर रख कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान कहे।

loksabha election banner

मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा, विधायक शामचौरासी डा. रवजोत सिंह, मेयर सुरिंदर कुमार, शहरी जिला अध्यक्ष कर्मजीत कौर, देहाती जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह पावला भी मौजूद थे। इससे पहले लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में एसएसपी सरताज सिंह चाहल व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमित महाजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से निज्जर का स्वागत किया गया।

इस दौरान उनके सम्मान में पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने नगर निगम में आयोजित समारोह में शिरकत कर वहां कैटल कैचिंग व्हीकल को जनता को समर्पित किया। उन्होंने नगर निगम के अलग-अलग कर्मचारी संगठनों व पार्षदों से मुलाकात करते हुए नगर निगम की समस्याओं को जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

निज्जर ने कहा कि शहरों की सफाई, पीने का साफ पानी, लाइट, सीवरेज जैसी समस्याओं का हल उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने आउटसोर्स मजदूर फेडरेशन, सफाई कर्मचारी संगठन व अन्य कर्मचारी संगठनों की मांगों के जल्द हल का आश्वासन देते हुए कहा कि धीर-धीरे सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उनका समाधान किया जाएगा। पंजाब सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है।

मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और नगर निगम की मांगों का भी जल्द हल किया जाएगा। होशियारपुर शहर के विकास के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाई गई है और आने वाले दिनों में शहर की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय निकाय विभाग के सहयोग से नगर निगम की सभी मांगों को पहल के आधार पर हल करवाते हुए शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए चलाए जा रहे मेरा वार्ड-मेरा मान अभियान संबंधी भी शहर वासियों से सहयोग की अपील की। सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल, आउटसोर्स मजदूर फेडरेशन के चेयरमैन कमल भट्टी, पंजाब नगर कौंसिल कर्मचारी यूनियन के नेता कुलवंत सिंह सैनी ने स्थानीय निकाय मंत्री को कर्मचारियों की मांगों से अवगत करवाते हुए मांगपत्र भी सौंपे।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, समूह पार्षद, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत औलख, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, एक्सियन कुलदीप ¨सह, संदीप सैनी, दिलीप ओहरी, सतवंत ¨सह सियान, अजय वर्मा, कुल¨वदर ¨सह हुंदल, जसपाल ¨सह चेची, व¨रदर ¨बदू, सुमेश सोनी, व¨रदर वैद, राजा हंस के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.