Move to Jagran APP

ध्यान दें, आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, बसें नहीं चलेंगी

एक प्राइवेट चैनल पर चल रहे धार्मिक सीरियल राम सिया के लव-कुश में भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप को गलत ढंग से प्रसारित करने के लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 12:30 AM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:30 AM (IST)
ध्यान दें, आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, बसें नहीं चलेंगी
ध्यान दें, आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, बसें नहीं चलेंगी

जेएनएन, होशियारपुर : एक प्राइवेट चैनल पर चल रहे धार्मिक सीरियल राम सिया के लव-कुश में भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप को गलत ढंग से प्रसारित करने के लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इसी के रोष स्वरूप 7 सितंबर को पंजाब बंद कॉल की गई है। भगवान वाल्मीकि धर्म रक्षा समिति पंजाब के अध्यक्ष विकास हंस की अगुआई में समिति की बैठक हुई।

loksabha election banner

इस दौरान भगवान वाल्मीकि धर्म रक्षा समिति पंजाब के अध्यक्ष विकास हंस ने बताया कि मीटिग में फैसला लिया गया है कि बंद के दौरान सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी संस्थाएं बंद कराई जाएंगी। बाजार बंद किए जाएंगे। बसें नहीं चलने दी जाएंगी। सरकारी और प्राइवेट स्कूल व कॉलेज भी बंद करवाए जाएंगे। कई बार देखने में आता है कि बंद के दौरान प्राइवेट इंडस्ट्री के मालिक वर्करों को काम पर आने के लिए मजबूर करते हैं और इसलिए उन्होंने उनसे अपील की कि वह अपने विभाग बंद रखें। बंद के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रहेंगी।

उन्होंने कहा कि एक चैनल में चल रहे सीरियल में भगवान श्री वाल्मीकि जी के स्वरूप को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन को बार-बार चेताया जा रहा है लेकिन प्रशासन ने इस चैनल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। यह सीरियल लगातार प्रसारित किया जा रहा है और न ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

इस अवसर पर ओंकार सिंह झंमट, जगदीश बद्धन, तरसेम लाल आदिया अध्यक्ष वाल्मीकि सभा, पार्षद मोहन लाल पहलवान, मास्टर विनोद हंस, पार्षद ध्यान चंद, पार्षद जगमिदर सिंह मिटू, तरसेम लाल हंस, बलिदर सिंह, बलविदर मरवाहा, राजा हंस, मोहन लाल भटोया, लाडी माना, जावेद खान, सोनू सिगड़ीवाल, जै पाल हंस, कमल भट्टी, अवतार बस्सी ख्वाजू, तारा चंद, धरमिदर भुला राए, तरसेम दीवाना, जसपाल सुमन, राज कुमार, गुरदास राम बिट्टा, सुभाष चंद्र, विपनेश संगर, लाडी सलेमपुर, रणजीत बब्लू, मनी बसी, मुकेश रत्ती, बिदर सरोया, चरण हैरी आदि शामिल हैं।

बार-बार चेताए जाने के बाद नहीं उठाया गया कोई कदम

विकास हंस ने कहा कि बार चेताए जाने पर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके के विरोध में 7 सितंबर को पंजाब बंद की काल दी गई है। इस मीटिग में शहर की समूह डॉ. आंबेडकर सभाओं, गुरु रविदास सभाओं, भगवान वाल्मीकि सभाओं के अलावा सफाई मजदूर यूनियन होशियारपुर, बसपा, लोक इंसाफ पार्टी, शिव सेना, भावाधस आदि ने होशियारपुर को पूर्ण रूप में बंद करने का फैसला लिया गया है। शहर के लोगों से अपील की कि सहयोग दें। एंबुलेंस और शादी-समारोह में जाने वाले वाहन नहीं रुकेंगे

मीटिग में यह फैसला लिया गया है कि बंद के दौरान मेडिकल स्टोर, अस्पताल, एंबुलेंस सेवाएं, किसी भी विदेश जाने वाले, किसी भी परीक्षा में जाने वाले, किसी शादी समारोह व किसी के संस्कार में जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा, ताकि बंद का किसी के निजी जीवन पर कोई असर न पड़े। उन्होंने कहा कि बंद का उद्देश्य सरकार तक आवाज पहुंचाना है न कि किसी आमजम को परेशान करना है।

भगवान वाल्मीकि सभा ने तैयार की रणनीति

भगवान वाल्मीकि सभा ने भी बंद को लेकर रणनीति तैयार की। इस मौके पर तरसेम लाल आदिया ने कहा कि सीरियल में वाल्मीकि जी के स्वरूप को गलत ढंग से प्रसारित किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इसके विरोध में वाल्मीकि आश्रम अमृतसर के आदेश अनुसार 7 सितंबर को पंजाब बंद किया जाएगा। इसको मुख्य रखते हुए बंद करने का फैसला लिया गया है। शहर निवासियों को पुरजोर अपील की कि शहर को बंद करने में सहयोग दिया जाए। इस अवसर पर चेयरमैन तरसेम लाल हंस, महामंत्री विनोद हंस, उपप्रधान एस.एम. सिद्धू, सचिव हरी राम रहेला, उपप्रधान जोगिदर आदिया, सुरिदर कुमार काका, मनसा राम हंस, दर्शन लाल सिद्धू, राजा हंस, राज हंस, हंस प्रधान जय गोपाल, सोमा आदिया, करनजोत, शांगा, रविदर काका, गोपाल दास पालो, विपन गब्बर, हनी आदिया, रघुवीर गिल, रिशू आदिया, मनू आदिया, रवि, शोती, रवि खोसला, घुग्गा पहलवान, नीरज हंस, वोनी आदिया, बब्बू प्रधान, वरिदर आदिया, बलवीर कुमार, रवि दत्त, बिल्ला कोच, महिदर पाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.