Move to Jagran APP

जठेरों से माथा टेककर वापस लौट रही बस खाई में गिरी, एक श्रद्धालु की मौत, 44 घायल

वीरवार शाम साढ़े चार बजे हिमाचल प्रदेश से जेजों के रास्ते होशियारपुर आ रही ओवरलोडेड बस हिमाचल प्रदेश के पोलियां उतराई उतरते समय अचानक संतुलन खो जाने से गहरी खाई में गिर गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Nov 2018 08:00 PM (IST)Updated: Thu, 08 Nov 2018 08:00 PM (IST)
जठेरों से माथा टेककर वापस लौट रही बस खाई में गिरी, एक श्रद्धालु की मौत, 44 घायल
जठेरों से माथा टेककर वापस लौट रही बस खाई में गिरी, एक श्रद्धालु की मौत, 44 घायल

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : वीरवार शाम साढ़े चार बजे हिमाचल प्रदेश से जेजों के रास्ते होशियारपुर आ रही ओवरलोडेड बस हिमाचल प्रदेश के पोलियां उतराई उतरते समय अचानक संतुलन खो जाने से गहरी खाई में गिर गई। इसके कारण बस में सवार सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायलों को सिविल अस्पताल माहिलपुर और हिमाचल प्रदेश के हरोली अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां सरकारी डॉक्टरों को इमरजेंसी फोन कर घायलों की मरहम पट्टी करने के लिए बुलाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल माहिलपुर में हल्का चब्बेवाल के विधायक राजकुमार, डीएसपी सुख¨वदर ¨सह, एसडीएम गढ़शकर हरदीप¨सह, नायब तहसीलदार रामचंद्र बंगर, एसएचओ बलजीत ¨सह हुंदल ने पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा।

loksabha election banner

बस में सफर कर रहे होशियारपुर के अजडाम के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ शामचुरासी के निजी दशमेश डे बोर्डिंग स्कूल की बस नंबर पीबी07 एन 9775 में सवार होकर हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर जयचंद में हदवाणी में धार्मिक स्थल जठेरों पर माथा टेक कर वापस जेजों के रास्ते होशियारपुर आ रहे थे। जब हिमाचल प्रदेश के पोलियां घाटे के पास पहाड़ी से उतरते समय मोड़ काटते बस बेकाबू होकर करीब सौ फुट गहरी खाई में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 44 सवारियां जिनमे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। करीब 32 घायलों को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया, जिनमें स ज्यादातर घायलों को सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। 12 घायलों को हिमाचल प्रदेश के हरोली के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वही एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

सिविल अस्पताल में माहिलपुर में दाखिल घायलों में गुरबचन ¨सह, अमृत पाल ¨सह, नीलम कुमारी, नरेश कुमार, बबीता, शशिबाला, पूनम, सौरव, बिमला देवी, किरणदीप कौर, परमजीत, हरमन, बिमला देवी पत्नी चमनलाल, चमनलाल, निरमलकौर, म¨हदर कौर, मन¨जदर कौर, मोहन कुमार, मीना देवी, सरबजीत ¨सह, राजकुमार, निर्मल कुमार, जसवीर कौर, हर्षदीप कौर, बल¨वदर कौर, बख्शीश कौर, ज¨तदर कुमार, गुरसेवक कुमार, चंपा देवी, जसमीत कौर, गुरदीप राम, हंसराज, कृष्णा और निम्मा की सिविल अस्पताल माहिलपुर के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया। हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही माहिलपुर शहर के लोग सिविल अस्पताल में पहुंचकर घायलों को चाय पानी पिलाने की सेवा करने लगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.