Move to Jagran APP

सड़ोआ और पठलावा ने फाइनल में किया प्रवेश

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में 11वां फुटबाल टूर्नामेंट व इंटर स्टेट एथलेटिक मीट करवाई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 07:19 PM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 07:19 PM (IST)
सड़ोआ और पठलावा ने फाइनल में किया प्रवेश
सड़ोआ और पठलावा ने फाइनल में किया प्रवेश

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबाल क्लब गढ़शंकर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में 11वां फुटबाल टूर्नामेंट व इंटर स्टेट एथलेटिक मीट करवाई। इसके चौथे दिन क्लब अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय के नेतृत्व में सेमी फाइनल के कड़े मुकाबले हुए। प्रथम मैच में सड़ोआ ने पोसी को 5-4 गोल के अंतर से और दूसरे मैच में पठलावा ने पद्दी सूरा सिंह को 2-1 गोल के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 17 वर्ग के मुकाबले में गांव चक्क फुल्लू ने पनाम को 3-0 गोल के अंतर से हराया। 40 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों का शो मैच करवाया गया जो काफी रोचक था। टूर्नामेंट में मंगलवार को मुख्यातिथि के रुप में एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह तथा पंजाबी फिल्मों के एक्टर व निर्माता अमन खटकड़ व जसविदर बिट्टा ने शिरकत की। हरप्रीत सिंह, दलविदर राणा, डा. सुभाष, राकेश कुमार पनाम, रोशनजीत, बलवीर सिंह, डीईओ हरचरन सिंह, परमजीत काहमा, झलमन सिंह, केवल सिंह भज्जल, क्लब के उपाध्यक्ष राजिदर सिह छाबला, सचिव सतनाम सिंह पारोवाल, कोषाध्यक्ष कमल बैंस, मनजीत सिंह संघा, परमवीर सिंह राय, सुनील गोल्डी, सुखविदर सिंह रिकू, लखवीर सिंह लक्की, रमन बंगा, प्रदीप कुमार, अमरीक हमराज सहित बड़ी संख्य में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे। मंच संचालन अमरीक हमराज ने किया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन दोपहर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रुप में शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार आईएएस शामिल होकर विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.