संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव दोस्तपुर में रविवार कई रात एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला को लूट की नीयत से जान से मारने की कोशिश की। महिला की चीखें सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन हमलावर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में भर्ती करवाया गया है।
कलानौर अस्पताल में भर्ती कुलदीप कौर (65) की बहू सिमरत कौर ने बताया कि उनका पति विदेश में रहता है। वे पिछले कुछ दिन से अपने दोनों बेटों के साथ मायके घर गई हुई थी। रविवार की रात उनको सास कुलदीप कौर का फोन आया कि एक नशेड़ी युवक ने लूट की नीयत से उसे जान से मारने की कोशिश की है। वे तुरंत अपने परिवारिक सदस्यों को लेकर गांव दोस्तपुर पहुंची। कुलदीप कौर ने बताया कि वे घर में अकेली सोई हुई थी। रात 11 बजे के करीब उसके पड़ोस में रहने वाला युवक घर आया और कहने लगा कि उसके पीछे पुलिस लगी हुई है। इसके बाद उसने उस नौजवान को घर से बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया। आधे घंटे बाद उक्त युवक दीवार फांदकर उसके घर में दाखिल हो गया और पैसे देने की मांग की। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसका गला घोंटने लगा और उसकी जीभ को हाथ से जोर से बाहर खींचने लगा। इस दौरान उसका एक दांत भी तोड़ दिया। उनकी चीखों की आवाज सुनकर पड़ोसी जब उसके घर पहुंचे तो आरोपित भाग गया। पीड़ित महिला व उसके परिवार के अलावा पंच ने बताया कि उक्त नौजवान नशे का आदी है। उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कर दी गई है। इस संबंधी थाना कलानौर के एसएचओ अमनदीप सिंह रंधावा का कहना है कि महिला के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर दिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप