महिंदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक: भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए पैसेंजर टर्मीनल में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी मूर्तियों की हालत बदतर बनी हुई है। मूर्तियों का रंग रोगन खराब हो गया है। श्रद्धालुओं ने इन्हें ठीक करने की मांग की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नौ नवंबर 2019 को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश के मौक पर श्री करतारपुर साहिब कारिडोर खोला था।

जय जवान जय किसान पर आधारित थी मूर्तियां

इसके तहत लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से सीमा पर 250 करोड़ रुपये की लागत से आलीशान व आधुनिक सुविधा से लैस पैसेंजर टर्मीनल का निर्माण करवाया गया था। इस दौरान पैसेंजर टर्मीनल के मुख्य द्वार के सामने दिल्ली की एक कंपनी की ओर से जय जवान जय किसान पर आधारित किसान द्वारा अपने कंधे पर उठाई हल वाली मूर्ति के अलावा संगत व पंगत को दर्शाती हुई चार अन्य मूर्तियों सहित पांच मूर्तियां स्थापित की गई थीं।

मूर्तियों को दिया जाए नया रूप

अफसोस है कि इस समय इन मूर्तियों का रंग खराब हो चुका है। श्रद्धालु बलवंत सिंह, जसदेव सिंह, रणबीर सिंह, रणजोध सिंह, भूपिंदर सिंह आदि ने बताया कि टर्मीनल में लगाई गई मूर्तियां टर्मिनल की खूबसूरती को चार चांद लगा रही थीं।

ये मूर्तियां देश के अन्नदाता किसान व गुरुओं की ओर से चलाई गई संगत व पंगत की परंपरा को प्रफुल्लित कर रही थीं। लेकिन पिछले से इन मूर्तियों का रंग खराब हो चुका है। उन्होंने लैड पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उक्त मूर्तियों को नया रूप दिया जाए।

मूर्तियों को रंग करने के लिए टेंडर जारी

इस संबंधी लैंड पोर्ट आफ इंडिया के उच्च अधिकारियों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मूर्तियों को खूबसूरत बनाने के लिए टेंडर हो चुका है। इन मूर्तियों के लिए दिल्ली से स्पेशल रंग मंगवा कर माहिर कारीगरों की ओर से इसे जल्द ही नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अथारिटी की ओर से पिछले समय के दौरान टर्मीनल पर कई प्रकार के फूल लगाकर खूबसूरती बिखेरी जा रही है। वहीं टर्मीनल को तिरंगे रंग में रंगा गया है।

Edited By: Jagran News Network