Move to Jagran APP

शहीद लांस नायक गुरमेल सिंह को नमन

शहीद लांसनायक गुरमेल सिंह का तीसरा श्रद्धांजलि समारोह शहीद की युनिट के सूबेदार सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव अलकड़े में आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 09:52 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 09:52 PM (IST)
शहीद लांस नायक गुरमेल सिंह को नमन
शहीद लांस नायक गुरमेल सिंह को नमन

जागरण संवाददाता, बटाला : शहीद लांसनायक गुरमेल सिंह का तीसरा श्रद्धांजलि समारोह शहीद की युनिट के सूबेदार सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव अलकड़े में आयोजित हुआ। इसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता गुरमीत कौर, पिता तरसेम सिंह, पत्नी कुलजीत कौर, बेटी रिपनदीप, भाई हरप्रीत सिंह, बहन दलजीत कौर, पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के राजनीतिक सलाहकार लखबीर सिंह, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिन्द्र सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही जतिन्द्र कुमार के पिता राजेश कुमार, शहीद लांसनायक संदीप सिंह शौर्य चक्र के पिता जगदेव सिंह व माता कुलविन्द्र कौर, शहीद सिपाही रणधीर सिंह के पिता सुखविन्द्र सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

loksabha election banner

रागी जत्थे ने कीर्तन कर शहीद को नमन किया गया। लखवीर सिंह ने कहा कि शहीद लांस नायक गुरमेल सिंह जैसे वीर सैनिक का देश हमेशा कर्जदार रहेगा, जिसने अल्पायु में अपना बलिदान देकर इस गांव का नाम सारे देश में रोशन किया है। मां गुरमीत कौर ने जब शहीद बेटे की प्रतिमा को हार पहनाया तो वह फूट-फूट कर रोते हुए कहने लगी कि अपना बलिदान देकर मेरा पुत्त मेरा कद बड्डा कर गया है। मुझे बेटे के जाने का दुख तो बहुत है, मगर उसकी शहादत पर गर्व भी है, जिसने उसे एक शहीद की मां का दर्जा देकर उसके गौरव को बढ़ाया है। इस मौके पर सरपंच गुरबेल सिंह, गुरपाल सिंह, विश्वदीप सिंह, प्रभदयाल सिंह, प्रगट सिंह, हवलदार बलवीर सिंह, हवलदार सुखविन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर सविन्द्र सिंह, नायब सूबेदार जसविन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, नवप्रीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह, बलजीत सिंह, अवतार सिंह, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.