CBSE CTET 2023: सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अब 27 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये रहेगा। आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। सीबीएसई ने सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अब 27 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए, जबकि दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये रहेगा।
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 500 और दो पेपर के लिए 600 रुपये रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद सीटीईटी जनवरी 2024 लिंक पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
20 भाषाओं में होगी परीक्षा
परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले अपने एडमिट कार्ड को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। यानी 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार टीचर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें पहले इस परीक्षा को पास करना होगा। सीटेट अधिकांश शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए जरूरी है। परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें: Punjab News: अब फ्री मॉक टेस्ट से करें CAT परीक्षा की तैयारी, IIM लखनऊ ने जारी किया लिंक; ऐसे करें प्रेक्टिस
दो पेपर होंगे
सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होने हैं। सरकारी स्कूलों में टीचर के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए दो अलग-अलग पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक के रूप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दोनों पेपरों में उपस्थित होने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
परीक्षा हाल में प्रवेश 8 बजे और दोपहर 12:30 बजे मिल पाएगा। इसके बाद एडमिट कार्ड की जांच सुबह 9 से 9.15 तक और 1.30 से 1.45 दोपहर तक होगी। टेस्ट बुकलेट का वितरण सुबह की परीक्षा के लिए 9.15 और दोपहर की परीक्षा के लिए 1.45 बजे होगा। सुबह की परीक्षा 9.30 बजे, जबकि दोपहर की परीक्षा 2 बजे सो होगी। दोनों परीक्षाएं 2.30 घंटे के लिए होंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।