संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक: भारत पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग और रोशनी वाले बम दागे। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। वही बीएसएफ के जवानों की ओर से पंजाब पुलिस के सहयोग से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Sisra: युवक के स्वजन शादी के लिए नहीं थे सहमत सिरसा आकर किया सुसाइड, हथेली पर लिखा नोट

जानकारी देते हुए डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी आंधियां पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में दो बार प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।  जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 14 फायर किए जबकि रोशनी वाले बम भी दागे गए। इसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया। क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rewari News: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, आरोपितों से दो देशी कट्टे बरामद

Edited By: Himani Sharma