Move to Jagran APP

नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद गुरदासपुर आने वाले तीसरे पीएम होंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को गुरदासपुर मेें रैली को संबोध्तिा करेंगे। जवाहरलाल नेहरु और इ‍ंदिरा गांधी के बाद गुरदासपुर आने वाले मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 12:12 AM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:47 AM (IST)
नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद गुरदासपुर आने वाले तीसरे पीएम होंगे नरेंद्र मोदी
नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद गुरदासपुर आने वाले तीसरे पीएम होंगे नरेंद्र मोदी

गुरदासपुर, [बाल कृष्ण कालिया]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को पंजाब के दौरे पर होंगे। वह गुरदासपुर में धन्‍यवाद रैली को संबोधित करेंगे। ह देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो गुरदासपुर आएंगे। इससे पहले 1984 में इंदिरा गांधी और 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री के तौर पर गुरदासपुर आए थे। भाजपा व अकाली दल की ओर वीरवार को आयोजित धन्यवाद रैली में करीब सवा दो बजे पीएम पहुंचेंगे।

loksabha election banner

34 साल बाद देश के प्रधानमंत्री आज आएंगे गुरदासपुर, -1947 में नेहरू व 1984 में आई थीं इंदिरा गांधी

वह विशेष विमान से पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से गुरदासपुर आएंगे। पुडा ग्राउंड में आयोजित रैली में सवा तीन बजे तक वे रुकेंगे। देश के आजाद होने के बाद अगस्त 1947 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू गुरदासपुर के गांव पनियाड़ आए थे। तब भारत-पाक बंटवारे के कारण इस गांव में रिफ्यूजी कैंप बनाया गया था। यहां से पाकिस्तान जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा में भेजा जा रहा था।

37 साल बाद 1984 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गुरदासपुर के सरकारी कॉलेज में पहुंची थीं। वह गुरदासपुर में दो बार आई थीं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की यह रैली आगामी लोकसभा चुनाव से भाजपा द्वारा देश भर में की जाने वाली सौ रैलियों की कड़ी में हो रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयार किया गया पंडाल।

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भी मोदी ने पठानकोट के माधोपुर में रैली करके चुनावी बिगुल बजाया था। वीरवार की मोदी की रैली को लेकर अकाली दल व भाजपा को अपने पक्ष में माहौल बनने की काफी उम्मीद है। रैली में पीएम कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैैं।

सीमावर्ती जिला होने के कारण नहीं दी गई कभी अहमियत

इतिहासकार प्रोफेसर राजकुमार का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अधिकतर प्रधानमंत्रियों ने इस क्षेत्र को तवज्जो नहीं दी। इसी उदासीनता के कारण ना तो उद्योग स्थापित हो पाए न बेरोजगारी खत्म हो पाई। गुरदासपुर पाकिस्तानी आतंक का हमेशा सामना करता रहा है। पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण यहां नशा फैलाया गया, लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
-------

चप्‍पे-चप्‍पे पर कड़ी सुरक्षा, पांच किलोमीटर के दायरे में घरों की छतों पर जवान तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरदासपुर रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल के पास मेरिटोरियस स्कूल के अंदर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हे। इस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर आने-जाने वाले और रैली के अंदर नजर रखी जाएगी। रैली स्थल के पीछे के एरिया को भी सील कर दिया गया है। पांच किलोमीटर के एरिया के हर घर में एक पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया। ये जवान बुधवार रात से ही तैनात कर दिए गए। जिस जगह पर प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे उसके आसपास घेरे में जाली लगा दी गई है ताकि वहां तक कोई कुछ फेंक न सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए की गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था।

हंसराज हंस करेंगे लोगों का मनोरंजन

प्रधानमंत्री के आने से पहले गायक हंसराज हंस, सतिंदर सत्ती और रंजीत बावा रैली में आए लोगों का मनोरंजन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर रूट डायवर्ट रहेगा। अमृतसर से गुरदासपुर आने वाहनों को बबरी बाईपास से वाया पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज से गुरदासपुर में प्रवेश करवाया जाएगा।

भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी की गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ समय पहले आतंकी जाकिर मूसा को देखे जाने की अफवाहों को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.