Move to Jagran APP

अमेरिका भेजने की बजाय भेजा मेक्सिको, किसान से 43 लाख की ठगी

अमेरिका भेजने के नाम पर बटाला के नजदीकी गांव मंझ के किसान मंजीत सिंह से 43 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अमेरिका भेजने की बजाय किसान को मेक्सिको की सीमा पर गिरफ्तार करवाए जाने का आरोप है। ठगी के आरोप में किसान के चाचा-चाची सहित कुल छह रिश्तेदार शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 10:08 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 06:10 AM (IST)
अमेरिका भेजने की बजाय भेजा मेक्सिको, किसान से 43 लाख की ठगी
अमेरिका भेजने की बजाय भेजा मेक्सिको, किसान से 43 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, बटाला : अमेरिका भेजने के नाम पर बटाला के नजदीकी गांव मंझ के किसान मंजीत सिंह से 43 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अमेरिका भेजने की बजाय किसान को मेक्सिको की सीमा पर गिरफ्तार करवाए जाने का आरोप है। ठगी के आरोप में किसान के चाचा-चाची सहित कुल छह रिश्तेदार शामिल हैं। मेक्सिको में छह माह की स•ा काटने के बाद किसान मंजीत घर वापस लौट आया है। पीड़ित मंजीत की शिकायत तथा एसएसपी के निर्देंश पर थाना घुमान ने लखबीर सिंह (चाचा) सुखराज कौर (चाची), बलजीत कौर (भाभी, चाचा की बहू), सुखचैन सिंह (बहूं का चाचा), कुलविद्र कौर (बहू की मां) तथा एक अन्य रिश्तेदार मान सिंह सभी निवासी तहसील बाबा बकाला, गांव बंडाला कलां, जिला अमृतसर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर लिया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जा रहे है।

loksabha election banner

जांच अधिकारी एसपी आप्रेशन वरिद्रप्रीत सिंह को दी शिकायत में किसान मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी उक्त आरोपितों के खिलाफ रिश्तेदारी थी। उन्होंने झांसा दिया कि वह उसे अमेरिका ले जाएंगे। वहां पर उसे ट्रांसपोर्ट में नौकरी दिलाने का वायदा किया। विदेश लेकर जाने के एवज में 43 लाख रुपये की मांग की गई। पैसे नकद तथा बैंक की खाता में अलग-अलग तारीखों में डाला गया। दिल्ली से ग्रीस एयरवेज का जहा•ा पकड़ा। मेक्सिको उतारा गया। वहां दो दिन एक होटल में ठहराया गया। मामला 2019 मई का है। मेक्सको ं एजेंट उसे अमेरिका का बार्डर पार कराने के मकसद से लेकर आए तो वहां की पुलिस ने उसको अवैध दस्तावेज की वजह से गिरफ्तार कर लिया। वहां की अदालत ने उसे छह माह की कैद सुनाई। एसपी आप्रेशन वरिद्र प्रीत सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया। पुलिस टीम नियुक्त कर दी गई है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित बलजीत कौर अमेरिका चली गई है। इसलिए पुलिस इस कथित आरोपित महिला की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ले सकती है। इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।

आइजी के समक्ष पेश हुआ था शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता किसान मंजीत सिंह ने बताया कि इस केस को लेकर वह अमृतसर आइजी के पास लिखित शिकायत लेकर उनके समक्ष पेश हुआ। उन्होंने शिकायत को पूरे ध्यानपूर्वक तरीके से सुना। जांच बटाला एसएसपी को सौंपी गई। उन्होंने आगे जांच एसपी आप्रेशन वरिद्रप्रीत सिंह को दी।

एजेंटों के खिलाफ कसा शिकंजा : एसएसपी

जिला पुलिस प्रमुख उपेंद्रजीत सिंह घुमन ने बताया कि कथित आरोपित एजेंटों के खिलाफ उनकी पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इनपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों कइयों को गिरफ्तार जेल भेजा गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि फर्जी एजेंटों से बचें तथा सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंट के साथ ही संपर्क करें। विदेश भेजे जाने के प्रमुख ठगी के मामले

-पोलैंड भेजने के नामपर कादियां की दो लड़कियों के पिता से 65-65 हजार रुपए की ठगी।

-थाना घन्नइए के बांगर में सुखजीत सिंह निवासी गांव सीड़ा से पौने दो लाख रुपये ठगी किए जाने को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया।

-थाना सेखवां पुलिस ने गांव कोट टोडर मल्ल के बच्चित्तर सिंह के बयानपर आरोपित एजेंट महिद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। आरोप है कि शिकायतकर्ता के बेटे नवतेज सिंह को रूस भेजने के नाम पर 2.60 लाख रुपए ठगी मारी।

-थाना सिटी पुलिस ने गांव मलवाला, जिला मुक्तसर साहिब की शिकायत पर उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपित एजेंट लखविद्र सिंह लक्खा, बिदा दोनों गांव लंगाह के खिलाफ मामला दर्ज किया। जार्डन भेजने के नाम पर 1.95 लाख ठगने के आरोप।

-थाना श्री हरगोबिदपुर पुलिस ने परमजीत सिंह निवासी गांव भाम के बयानपर गांव कासतीवाला के रहने वाले वाले एजेंट अमरजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। एजेंट पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता की बेटी तथा उसकी जान-पहचान की छह लड़कियों को स्पेन भेजने के नाम पर 4.20 लाख रुपए ठग लिए।

-थाना रंगड़-नंगल पुलिस ने पत्ती मानावाली, डाकखाना नडाला, जिला कपूरथला के रहने वाले एजेंट लखविद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। उसपर आरोप लगा कि गांव जैतोसरजा के रहने वाले लाड़ी से अर्मानिया में वर्क परमिट के नाम पर उससे 2.10 हजार ठग लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.