Move to Jagran APP

डेरा बाबा नानक के शिअद प्रत्याशी को लेकर नाराजगी

डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्यासी के विरोध में उतरे पार्टी वर्कर।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 10:12 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 10:12 PM (IST)
डेरा बाबा नानक के शिअद प्रत्याशी को लेकर नाराजगी
डेरा बाबा नानक के शिअद प्रत्याशी को लेकर नाराजगी

संवाद सहयोगी, कलानौर : डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्यासी रविकरण सिंह काहलों के खिलाफ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल के जिला गुरदासपुर से उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा ने विरोध का बिगुल बजा दिया है। इंद्रजीत सिंह रंधावा के पक्ष में आए सैकड़ों अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। इस संबंध में डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रैली की ओर 2022 के विधानसभा चुनाव में डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से रविकरण सिंह काहलों को उम्मीदवार घोषित करने के शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा के भाई इंद्रजीत सिंह रंधावा, जो आज से चार साल पहले अकाली दल में शामिल हुए थे और अकाली दल को इस क्षेत्र में मजबूत किया है। जबकि अब पार्टी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और रविकरण सिंह काहलों को निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह एक गलत निर्णय है, जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।

loksabha election banner

इस मौके पर इंद्रजीत सिंह रंधावा ने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं और अब उनके खिलाफ फैसला लिया गया है। जिसका वह विरोध करते हैं और वे अपनी अगली रणनीति उसके अनुसार तय करेंगे जो उनके समर्थक उन्हें करने का आदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र डेरा बाबा नानक के अकाली कार्यकर्ताओं ने किसी बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया। इस मौके पर रणजीत सिंह कलानौर, दलजीत सिंह कलानौर, बाबा कुलबीर सिंह डेरा बाबा नानक, मास्टर जोगिदर सिंह, कुलदीप सिंह, बलकार सिंह, प्रि. मास्टर सुरिदर वर्धन कलानौर, जत्थेदार बलजीत सिंह कलानौर, संतोख सिंह शामपुरा, अतर सिंह, जत्थेदार कश्मीर सिंह मुस्तरापुर, वस्सन सिंह, हरदीप सिंह, कश्मीर लाल, बिक्रमजीत सिंह, हरजीत सिंह, बाबा गुरमुख सिंह, हरमनप्रीत सिंह कोटली, बलविदर सिंह, परमजीत सिंह, गुरबाज सिंह, शिगारा सिंह, परमजीत सिंह, मलकीत मसीह, गुरइकबल सिंह, पलविदर सिंह, जत्थेदार कुलविदर सिंह, कर्ण राव, चरणजीत सिंह, जत्थेदार गुरदेव सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह,, सुरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, बीर सिंह, जसवंत मसीह, सतिदरबीर सिंह, गगनदीप सिंह, डेरा बाबा नानक, जठ लखवीर सिंह हवेलियां, जसवंत सिंह धरोवाली, बाज मसीह धर्माबाद, समशेर सिंह शेरा शामपुरा, सुलखान सिंह, सतनाम सिंह, मंगा मसीह, सविदर सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जत्थेदार सोहन सिंह रणजोध सिंह, अमरिदर सिंह, अमनविदर सिंह, बाबा चरणजीत सिंह, नंबरदार पलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.