Move to Jagran APP

सैन्य सम्मान से हुआ हवलदार प्रवीण सलारिया का अंतिम संस्कार

अमृतसर में पोस्टेड होकर आए भारतीय सेना की नौ पंजाब रेजीमेंट के हवलदार प्रवीण सिंह सलारिया जो गत दिवस क्वार्टर गार्ड में ड्यूटी दे रहे थ

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 03:38 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 03:38 PM (IST)
सैन्य सम्मान से हुआ हवलदार प्रवीण सलारिया का अंतिम संस्कार
सैन्य सम्मान से हुआ हवलदार प्रवीण सलारिया का अंतिम संस्कार

जाटी, गुरदासपुर, बहरामपुर :

loksabha election banner

विश्व के सबसे ऊंचे व दुर्गम रणक्षेत्र जम्मू कश्मीर के ग्लेशियर में दो साल तक सरहद की रखवाली कर अभी कुछ दिन पहले ही अमृतसर में पोस्टेड होकर आए भारतीय सेना की नौ पंजाब रेजीमेंट के हवलदार प्रवीण सिंह सलारिया जो गत दिवस क्वार्टर गार्ड में ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी छाती में दर्द हुआ तो ड्यूटी पर तैनात बाकी साथी सैनिकों ने उन्हें अस्पताल चलने को कहा, मगर हवलदार प्रवीण ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह क्वार्टर गार्ड की महत्वपूर्ण ड्यूटी को छोड़कर नहीं जा सके। मगर दर्द जब असहनीय हो गया तो उसके साथी उन्हें मिल्ट्री अस्पताल लेकर गए, जहां उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इस तरह अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए वह शहादत का जाम पी गए, जिनका उनके पैतृक गांव खुदादपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तिब्बड़ी कैंट से नायब सूबेदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में आए सेना की 17 राज राइफल्स यूनिट के जवानों ने हवा में गोलियां दागते हुए व शस्त्र उल्टे कर शहीद हवलदार प्रवीण सलारिया को सलामी दी। इससे पहले तिरंगे में लिपटी शहीद की पार्थिव देह को उसकी युनिट के जवान जब अमृतसर के गांव खुदादपुर लेकर पहुंचे तो माहौल अत्यन्त गमगीन हो गया।

शहीद प्रवीण की पत्नी मोनिका सलारिया, बेटी तन्वी सलारिया व अदिती सलारिया का करुण रुदन से हर आंख नम हो उठी। शहीद की यूनिट के सूबेदार दलबीर सिंह, हवलदार सतिदर सिंह, हवलदार राजेश कुमार, सीएचएम संजय कुमार के अलावा शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने शहीद हवलदार प्रवीण सलारिया को रीथ चढ़ाकर सेल्यूट किया। यूनिट ने अपना अनमोल हीरा खो दिया-नायब सूबेदार दलबीर शहीद हवलदार प्रवीण सलारिया की पार्थिव देह को लेकर आए उनकी यूनिट के नायब सूबेदार दलबीर सिंह ने नम आंखों से बताया कि प्रवीण बहुत ही बहादुर सैनिक था तथा हर आपरेशन में बालंटियर होकर जाता था। उन्होंने कहा कि गलेशियर जहां माइनस 50 डिग्री तापमान होता है, वहां भी प्रवीण को एक बार छाती में दर्द हुआ था। मगर फिर भी वह अपनी बर्फीली पोस्ट पर डटा रहा। अमृतसर के प्लस तापमान को शायद उसका शरीर झेल नहीं पाया, जिसकी वजह से वह हमें छोड़कर चला गया। उनके जाने से यूनिट ने अपना एक अनमोल हीरा खो दिया। मत रो मां, मैं भी पापा की तरह बनूंगा फौजी शहीद हवलदार प्रवीण सलारिया के पांच वर्षीय बेटे नन्हें वंश ने जब अपने शहीद पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो श्मशानघाट में मौजूद हर आंख नम हो उठी, हर कोई कह रहा था कि ईश्वर यह दिन किसी को न दिखाए। इस दौरान वंश ने अपने शहीद पिता को सेल्यूट कर मां के आंसू पोंछते हुए कहा कि मत रो मां, मैं हूं न, मैं भी अपने पापा की तरह फौजी बनूंगा और देश की सेवा करूंगा। अधूरा रह गया नए मकान में रहने का सपना शहीद हवलदार प्रवीण सलारिया की पत्नी मोनिका सलारिया ने सजल नेत्रों से बताया कि उनके पति अगले साल रिटायर्ड होने वाले थे। उन्होंने बड़े चाव से गांव में नया मकान बनाया था। कहते थे कि पेंशन आकर ही नए मकान में शिफ्ट होंगे। मगर उनका यह सपना अधूरा रह गया। हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह तिरंगे में लिपटे हुए घर पहुंचेंगे। ज्ञात रहे शहीद प्रवीण की पार्थिव देह को पहले उसके नए घर लाया गया, फिर पुराने घर से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी देते हैं हमारे जवान : कुंवर विक्की शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कहा कि हमारे बहादुर सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए देश की सुरक्षा करते हैं। प्रवीण भी गलेशियर के माइनस 50 डिग्री के तापमान में दो साल ड्यूटी निभाने के बाद अमृतसर के प्लस तापमान को वह झेल न पाए। शहीद के पिता गुलजार सिंह, भाई कर्ण सिंह, ठाकुर एंचल सिंह हैपी, राजपूत महासभा के जिला प्रधान ठाकुर राम सिंह मजीठी, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन ठाकुर विक्रम सिंह बबलू, सरपंच संदीप सिंह, पूर्व सरपंच सोहन सिंह, शहीद सिपाही जतिदर कुमार के पिता राजेश कुमार, जगीर सिंह, शक्ति सिंह, हीरा सिंह, मनजीत सिंह, गुलशन ठाकुर, शानू ठाकुर, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.