जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: कृष्णा गली धारीवाल में बंद पड़े घर से चोर एलईडी, स्पीकर सिस्टम, घड़ियां, कपड़ों सहित अन्य सामान चुरा ले गए। धारीवाल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विपिन गुप्ता पुत्र लेट बलदेव राज गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं और सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली कोर्ट में वकालत करते हैं। कृष्णा गली में उनका घर है, जहां उनके माता व भाई रहते थे। दोनों का देहांत हो चुका है। इसके चलते घर बंद पड़ा हुआ था।

फोन पर मिली चोरी की सूचना

13 मार्च को वह जोशीमठ उत्तराखंड गए हुए थे। इस दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली कि घर में कोई चोर घुस आया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। इससे पहले अशोक इगराल और एक अन्य मोहल्ला निवासी भी पुलिस को फोन कर चुके थे, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे के बाद पहुंची। तब तक चोर भाग चुका था।

वह 15 मार्च को धारीवाल पहुंचे और मकान खोल कर देखा। इस दौरान पता चला कि चोर एक एलईडी, दो स्पीकर सिस्टम, कार की बैटरी, दो लेडी घड़ियां, चार कंबल, गीजर, आठ टोंटियां, गैस सिलेंडर, कपड़े, बर्तन, कैमरा, स्टेबलाइजर, मिक्सर ग्राइंडर आदि चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: सरकारी स्कूल घुम्मन कलां के मैदान के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थाना घुम्मन कलां पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरचरण सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी घुम्मन कलां ने बताया कि साइकिल सवार स्वर्ण सिंह पुत्र मनगोबिंद साइकिल पर किसी काम से जा रहा था।

सरकारी स्कूल के मैदान के पास तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में स्वर्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर आरोपित की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Edited By: Himani Sharma