Move to Jagran APP

70 गांवों के लोगों ने लिया सरकारी स्कीमों का लाभ

राज्य स्तरीय कानूनी सेवाएं कैंप चेतना पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर द्वारा सरकारी आदर्श स्कूल भिखारीवाल में कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 08:28 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 08:28 PM (IST)
70 गांवों के लोगों ने लिया सरकारी स्कीमों का लाभ
70 गांवों के लोगों ने लिया सरकारी स्कीमों का लाभ

संवाद सहयोगी, कलानौर : राज्य स्तरीय कानूनी सेवाएं कैंप चेतना पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर द्वारा सरकारी आदर्श स्कूल भिखारीवाल में कैंप लगाया गया। इसमें गांव भिखारीवाल व इसके साथ लगते 60 से 70 गांवों के लोगों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया व उनका लाभ मौके पर पहुंचाया गया।

loksabha election banner

राज्य स्तरीय लीगन सर्विसेज कैंप माननीय टीपीएस मान जज, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट सहित कार्यकारी चेयरमैन पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी व माननीय जस्टिस मिस रितु बाहरी, जज पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट तथा एडमिनस्ट्रेटिव जज, गुरदासपुर सेशन डिवीजन की अध्यक्षता के नेतृत्व में लगाया गया। ज¨तदर ¨सह खुरमी, इंचार्ज जिला व सेशन जज, विपुल उज्जवल डीसी गुरदासपुर, एसएसपी स्वर्णदीप ¨सह, उ¨पदरजीत ¨सह घुमण एसएसपी बटाला, एडीसी रणबीर ¨सह मूधल, एसडीएम अशोक शर्मा, एचएस बाजवा जिला अटार्नी लीगल मौजूद थे। समागम की शुरुआत अम¨रदर ¨सह शेरगिल अतिरिक्त सदस्य सचिव, पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी ने लीगल सर्विसेज कैंप बारे जानकारी दी। एडीसी (विकास), सेहत विभाग, बाल विकास व सुरक्षा अफसरों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों संबंधी विस्तार में जानकारी प्रदान की गई।

ज¨तदरपाल ¨सह खुरमी ने बताया कि कानूनी सेवाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब व बेसहारा लोगों तक उनके कानूनी हकों को पहुंचाना व आम लोगों को समाज भलाई के कानूनों व सरकारी स्कीमों बारे जानकारी दी जाती है व लोगों को इनका लाभ पहुंचाया जाता है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए सरकारी विभाग खुद लोगों तक पहुंच कर रहा है। आज कानूनी सेवाएं विभाग द्वारा कैंप लगाने का उद्देश्य भी यही है कि जो लोगों को उनके घरों तक पहुंच करके भलाई स्कीमों का लाभ दिया जाए। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए जमी स्तर तक भलाई कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग की चलाई जा रही स्कीमों के तहत 17 स्टॉल लगाए गए व लोगों को इन स्कीमों की जानकारी दी गई। कैंप में जरूरतमंद लोगों के मौके पर ही एनडीओज व पैरा लीगल वालंटियर्ज की मदद से फार्म भरे गए। इसके अलावा कैंप में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेरोजगार रजिस्ट्रेसन संबंधी, नशों से बचने व नशे को छोड़ने, एडज, एचआइवी, टीबी, कैंसर आदि के अलावा अन्य बातों संबंधी जागरूक किया गया।

इस मौके पर विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का मौके पर लाभपात्रियों को लाभ पहुंचाया गया। किसानों को विभिन्न फसलों के बीज के 35,40,500 पौधे, 50 को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 15 ट्राई साइकल, 10 कानों की मशीनें, 40 लेबर कार्ड, 10 शगुन स्कीम, 167 रोजगार विभाग द्वारा नौजवानों की रजिस्ट्रेशन की गई। 500 एलडी ब्लब, 20 कच्चे घरों की ग्रांटें, 50 रोजगार पत्र दिए गए। बच्चों के स्कूल में दाखिले, 500 पैकेट स्टेशनरी, 20 बस पास बजुर्ग महिलाओं को, 45 पेंशन कार्ड व 13 अंगहीन व्हील चेयर दी गई।

इसी तरह पंजाब पुलिस विभाग गुरदासपुर व बटाला द्वारा डेपो के तहत 20 व्यक्तियों की मौके पर रजिस्ट्रेशन की गई। शक्ति एप संबंधी मौके पर डेमो दी गई। इसके तहत इस एप को डाउनडोल करके कोई भी व्यक्ति पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है। डीएसपी बलदेव ¨सह ने बताया कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए नशों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए सेमिनार लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर पर¨मदर ¨सह सैनी, पुरुषोत्तम ¨सह जिला रोजगार अफसर, सिविल सर्जन डा. किशन चंद, डा. सुनीता भल्ला, चांद ठाकुर, जसबीर ¨सह, बल¨वदर ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.