Move to Jagran APP

बाल दिवस पर बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

आनंद मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बाल दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 05:17 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 05:23 PM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम
बाल दिवस पर बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : आनंद मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ¨प्रसिपल नर्गिस आनंद ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत ¨प्रसिपल ने समूह स्टाफ और बच्चों के साथ किया। इस मौके पर केक भी काटा गया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

loksabha election banner

¨प्रसिपल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और इस दिन की महत्ता के बारे में सभी को अवगत करवाया। साथ ही बच्चों को बताया कि हमें अपने जीवन में कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे अपने माता-पिता और अध्यापकों को भी नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर सुखदीप कौर, नेहा अबरोल, मंजू, ललिता, सिमरन, प्रियंका, जसबीर, अल्का, लख¨वदर, र¨वदर, अनु, सुमन, हरप्रीत, प्रिति, शीतु, शीतल, क्षमा, नेहा, वीनाक, आरती आदि उपस्थित थे।

सेंट मेरीज स्कूल : ¨प्रसिपल रानो बख्शी के नेतृत्व में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यार्थियों ने स्टेज को चार्ट व झंडी से सजाया। सुबह की सभा में विद्यार्थियों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी बताई। बच्चों ने डांस व सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया। सीनियर विद्यार्थियों में क्रिकेट का मैच करवाया गया। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके पर वाइस ¨प्र. रमा कांता ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल : ¨प्रसिपल महोदय जेएस चौहान के नेतृत्व में बाल दिवस मनाया गया। इसमें सभी बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम पेश किया। ¨प्रसिपल ने सभी को बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया।

शैमफर्ड लिटिल स्टारज स्कूल : बाल दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम हुआ। चेयरमैन कंवल बख्शी ने नन्हे छात्रों को बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ¨प्रसिपल मोनिका कैला ने छात्रों को बाल दिवस की महत्ता बताई। सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों ने केक भी काटा। कार्यक्रम में कोमल, इंदू, सहजदीप, नवसीरत, आकृति, हरकंवर ¨सह, निमरत, शिवांजी, गुरनूर, महताबवीर ¨सह, नवनीत कौर, दिव्यम, शिवाय कैला, आदित्य महाजन आदि उपस्थित थे।

गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल : बाल दिवस के अवसर पर गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन मोहित महाजन की अध्यक्षता में स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के जूनियर ¨वग के विद्यार्थी जितेश तथा मोहित ने भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया।

सुंदर रंग बिरंगे पोशाके पहने बच्चों ने डांस, गायन, कविताएं व प्रेरक कहानियां व्यक्त करके कार्यक्रम की शोभा को चार-चांद लगा दिए। चेयरमैन मोहित महाजन ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के गुणों की प्रशंसा करने का अवसर होता है और यह उत्सव बच्चों में मस्ती व उल्लास भर देता है। ¨प्रसिपल ज¨तद्र गुप्ता ने भी नन्हे कलाकारों द्वारा पेश की गई आइटम्स की खूब सराहना की। ¨प्रसिपल ने कहा कि बच्चे चाहे छोटे होते हैं, मगर राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम की मुख्य आइट्म जिनमें इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी ग्रुप डांस के कलाकार हिमांशी, काव्या, आदित्या, शौबित, कृष्णा, करमन तथा फिर भी दिल है ¨हदुस्तानी में नव्वया, सहज, तानिश, चाहत, नंदिनी, विभूति,योगेश्वरी की कला की खूब प्रशंसा की गई। चाचा नेहरू की ड्रेस व भूमिका कृष्णा व रनक सजे हुए दिखाई दिए। नदीन महाजन व जसकिरत ने भी सोलो डांस प्रस्तुत किया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थी रू¨पदर कौर व भू¨पदर ¨सह ने भी भाषण प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.