Move to Jagran APP

बटाला की सफाई के लिए लायंस इंटरनेशनल देगी एक लाख डॉलर की ग्रांट

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-डी ने बटाला क्लब में लायंस इंटरनेशनल द्वारा मंजूर किए प्रोजेक्टों के बारे में चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 05:07 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 05:07 PM (IST)
बटाला की सफाई के लिए लायंस इंटरनेशनल देगी एक लाख डॉलर की ग्रांट
बटाला की सफाई के लिए लायंस इंटरनेशनल देगी एक लाख डॉलर की ग्रांट

संवाद सहयोगी, बटाला : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-डी ने बटाला क्लब में लायंस इंटरनेशनल द्वारा मंजूर किए प्रोजेक्टों के बारे में चर्चा की गई। इसमें पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिस्ट्रिक्ट 321-डी के गवर्नर लायन इंजीनियर एसके पुंज ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल इस समय करीब 214 देशों में काम कर रहा है व करीब साढ़े चौदह लाख सदस्य दिन-रात मानवता की सेवा में लगे हुए हैं।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि लायंस इंटरनेशनल को बटाला शहर की सफाई के लिए गार्बेज रिफ्यूजल के लिए काम्पेक्टर एवं लोडर का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया था। उसे मंजूर करते हुए इंटरनेशनल ने एक लाख यूएसए डॉलर की ग्रांट पारित कर दी है। यह प्रोजेक्ट अप्रैल महीने में खुद लायन डॉ. नरेश अग्रवाल अपनी इंटरनेशनल टीम के साथ नगर कौंसिल बटाला को देंगे। यह अपने आप में लायंस द्वारा इंडिया का पहला प्रोजेक्ट होगा। पुंज ने बताया कि 2017 में भी लायंस क्लब स्माइल से लायन डॉ. नरेश अग्रवाल ने सिविल अस्पताल बटाला को मोबाइल मेडिकल वैन, एक एंबुलेंस व एक चिल्ड्रन हेल्थ पार्क का निर्माण करवाया था। आने वाले दिनों में भी बटाला में कई प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित डिस्ट्रिक्ट 321-डी के लायंस पदाधिकारियों को कहा कि वे भी अपने-अपने शहर में प्रोजेक्टों के बारे में फाइल बनाकर मेरे पास भेजें, ताकि इस वर्ष अधिक से अधिक लायंस इंटरनेशनल से ग्रांट मंगवाकर प्रोजेक्टों में तेजी लाई जा सके। रिजन चेयरमैन लायन वीएम गोयल ने बताया कि यह मेगा प्रोजेक्ट का श्रेय केवल लायन डॉ. नरेश अग्रवाल को मिलता है।

नगर कौंसिल अध्यक्ष नरेश महाजन ने इस प्रोजेक्ट के पास होने पर आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल को दी जा रही दोनों मशीनों से सफाई जल्द और प्रभावी ढंग से की जा सकेगी। प्रधान क्लब लायन विपन पुरी ने कहा कि यदि प्रशासन व नगर कौंसिल चाहे तो गार्बेज मशीनों द्वारा जो चूरा करके भेजा जाएगा उससे खाद बनाकर लाखों रुपये कमाए भी जा सकते हैं। इस अवसर पर जनक ¨सह डीसीएस एडमिनिस्ट्रेटिव, लायन स्वतंत्र सभ्रवाल पीडी, लायन वीएम गोयल रिजन चेयरमैन, प्रधान लायन विपन पुरी, लायन जयदीप अग्रवाल, लायन आंशु हांडा, लायन अमित, लायन नरेश लूथरा, लायन रामदास मल्होत्रा, लायन राजेश, चरणजीत, लायन बलविन्द्र, लायन सुरिन्द्र हंसपाल, लायन मनदीप, लायन जसवंत, लायन योगेश लायन ,एस सेठी, चार्टर प्रधान लायन डा. एफएस वोहरा, लायन पदम कोहली, लायन हरवंत महाजन, लायन यशपाल चौहान, लायन नरेश महाजन प्रधान नगर कोंसिल, डीएसपी प्रह्लाद ¨सह, लायन चरणजीत ¨सह, लायन गुरप्रीत ¨सह, लायन राणा, लायन डा. गगनदीप, लायन अशोक भारद्वाज, लायन यादविन्द्र ¨सह, लायन हरप्रीत, व अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.