Move to Jagran APP

सेंट थोमस स्कूल के विद्यार्थियों ने बांधा समां

गांव मस्तकोट स्थित सेंट थॉमस हाई स्कूल में फादर सीरियक जॉर्ज व फादर एलबिन एंटनी की देखरेख में ¨प्रसिपल सिस्टर सालूम के नेतृत्व में सांस्कृतिक व वार्षिक इनाम वितरिण समारोह संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 08:03 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 08:03 PM (IST)
सेंट थोमस स्कूल के विद्यार्थियों ने बांधा समां
सेंट थोमस स्कूल के विद्यार्थियों ने बांधा समां

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव मस्तकोट स्थित सेंट थॉमस हाई स्कूल में फादर सीरियक जॉर्ज व फादर एलबिन एंटनी की देखरेख में ¨प्रसिपल सिस्टर सालूम के नेतृत्व में सांस्कृतिक व वार्षिक इनाम वितरिण समारोह संपन्न हो गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में फादर बिनोई जोसफ प्रोविनशयल मिनिस्ट्री, क्रिस्ट ज्योजि कैपूचिन प्रोनिवस दिल्ली व ग्लैडाइज मोनिका एल इंडिया कौसिल आफ ह्यूमन राइट्स लिबरटीज व सोशल जस्टिस एग्रजीक्यूटिव डायरेक्टर, स्टेट आनरेरी सदस्य एआईएसीसी सदस्य एनसीएनबी (प्रेस)ने शिरकत की।

prime article banner

समागम की शुरुआत चौथी 5वीं कक्षा की छात्रा जसलीन व अमनदीप व अन्यों ने प्रेयर डांस से की। गुरशबद ¨सह व ºुशनवाज यूकेजी कक्षा के छात्रों ने वेलकम डांस पेश किया। स्कूल के होनहार छात्र महकप्रीत व अमनदीप ने साथियों सहित स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश की। नर्सरी कक्षा के हरपाल नूर व एलकेजी के सहजप्रीत सर्बजीत आदि ने साथियों सहित दिल छूहने वाला डांस पेश करके सभी का दिल जीत लिया। 7वीं कक्षा के छात्र साइरां व सुनील के साथियों द्वारा सोशल मीडिया के हो रहे गलत इस्तेमाल व इससे पहुंचने वाले नुकसानों संबंधी एक्ट पेश किया गया। छात्रों द्वारा बेटी बचाओ एक्ट पेश किया गया। इस मौके पर डांस सिमरन, जसप्रीत के साथियों द्वारा पेश किया गया। सुनेहा, जसलीन के साथियों द्वारा कथक डांस बाखूबी पेश किया गया। स्कूल के छात्रों दिलप्रीत ¨सह, अंशदीपके साथियों ने कराटे के जौहर दिखाते हुए आग में कूदना, पत्थर तोड़ना आदि करतब दिखाए। समागम के आखिर में पंजाब का लोक नाच गिद्दा व भंगड़ा स्कूली छात्र नवदीप, हर¨मदर, कमलजीत व रुपाली की साथियों द्वारा बखूबी निभाकर पंजाब के नाच की वाह वाह लूटी। इस मौके पर राजवीर कौर, मनदीप ¨सह, जसप्रीत ¨सह, सिस्टर मारिया पीटर, सिस्टर लिया शांति, बिक्रम ¨सह, दीपक सर्बजीत, रितिका, कर्णबीर, मुखवंत, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रणजीत कौर, सुखप्रीत कौर, अर¨पदर कौर, जो¨गदर ¨सह, वरियाम ¨सह, हरपाल ¨सह, कुलदीप ¨सह, गुरमुख ¨सह धंजल, तल¨वदर ¨सह, लख¨वदर ¨सह, मनी, परगन ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.