Move to Jagran APP

राजनीति से ऊपर उठकर करें गांवों का विकास : सरकारिया

शनिवार को शहर की दाना मंडी में जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में 25 जिला परिषद सदस्यों, 213 समिति सदस्यों व 8850 पंचों व सरपंचों को गांवों के विकास व बिना पक्षपात के काम करने की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 07:56 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 07:56 PM (IST)
राजनीति से ऊपर उठकर करें गांवों का विकास : सरकारिया
राजनीति से ऊपर उठकर करें गांवों का विकास : सरकारिया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

loksabha election banner

शनिवार को शहर की दाना मंडी में जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में 25 जिला परिषद सदस्यों, 213 समिति सदस्यों व 8850 पंचों व सरपंचों को गांवों के विकास व बिना पक्षपात के काम करने की शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में माल, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन व जल स्त्रोत मंत्री सुख¨बदर ¨सह सरकारिया ने शिरकत की। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश प्रधान व सांसद सुनील जाखड़, कादियां हलके के विधायक फतेहजंग ¨सह बाजवा, हलका श्रीहरगो¨बदपुर के विधायक बल¨वदर ¨सह लाडी, हलका गुरदासपुर के विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए। पंचों सरपंचों को नशे के खिलाफ भी शपथ ग्रहण करवाई गई।

कैबिनेट मंत्री सुख¨बदर ¨सह सरकारिया ने कहा कि जम्हूरियत का प्रथम आधार पंचायतें होती हैं। पंचायतें मजबूत होंगी तभी पूरा सिस्टम ठीक होगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने पंचायतों का विकास निष्पक्ष करवाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार द्वारा जारी सभी स्कीमों को निष्पक्ष होकर लोगों तक पहुंचाएं, ताकि सरकार की स्कीमों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सकें। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1992 में संशोधन करके पंचायतों को संविधानिक दर्जा दिया था। गांव के सभी मसले पंचायत करे हल

सरकारिया ने कहा कि पहले गांव का कोई भी मसला होता था, तो वह पंचायतों में ही हल कर लिया जाता था। मगर पिछली सरकार के दस सालों के राज में लोकतंत्र का हनन हुआ है। गांव के मामूली से झगड़ों को भी राजनीति के तहत हवा देकर थानों तक पहुंचाया गया और लोगों पर झूठे मामले दर्ज करवाए गए। पहले किसी भी गांव में पुलिस नहीं आती थी, मगर अब कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां पुलिस न गई हो। सरकारिया ने कहा कि वह भी सरपंच, ब्लाक समिति सदस्य व ब्लाक समिति के चेयरमैन रह चुके हैं। मगर जब इन पदों पर थे, तो उस समय कभी भी पुलिस बिना पूछे उनके गांव में नहीं आती थी। आज का समारोह इसलिए ही आयोजित किया गया है कि सभी पंचायतों को पहले की तरह गांव के सभी मसलों को पंचायतों में बैठकर हल करने लिए पंचायतों के नुमाइंदों को शपथ दिलाई जाए और गांव के विकास के लिए काम किया जाए। पानी की निकास का सबसे पहले करें हल

कैबिनेट मंत्री सुख¨बदर ¨सह सरकारिया ने कहा कि पिछले कई सालों से रीत चली आ रही है कि गांवों की पंचायतें विशेष ध्यान अपने गांव की गलियों नालियों के निर्माण के लिए ही देती हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी की समस्या है, जिस ओर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए। ग्रांटों के साथ मनरेगा का भी उठाएं लाभ

सरकारिया ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंचायतों के विकास के लिए ग्रांटें अलॉट कर दी गई हैं, जो लोकसभा चुनाव से पहले पंचायतों के लिए ग्रांटें जारी कर दी जाएंगी। उन्होंने पंचायतों के नुमाइंदें सरकार द्वारा भेजी गई ग्रांट के साथ मनरेगा स्कीम का भी लाभ उठाएं। 40 करोड़ के छुड़वाए अवैध कब्जे

सरकारिया ने बताया कि सरकार की तरफ से 1400 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाया गया है। इस कारण सरकार को 40 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि यह जो जमीनें अवैध कब्जें से छुड़वाई गई हैं, इसका लाभ पंचायतों को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पंचायतों की जमीनों को गांव के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाए। पिछली सरकार के समय करोड़ों की ग्रांटें हुई थीं खुर्द-बुर्द

सरकारिया ने कहा कि पिछली सरकार के समय करोड़ों रुपये की ग्रांटें खुर्द-बुर्द की गई थीं। यदि हम जांच शुरू करवा दें तो सब सच सामने आ सकता हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की ग्रांटें जारी की जा रही हैं। पंचायतों को चाहिए कि ईमानदारी से उसका गांव के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सके। महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देना सरकार का सराहनीय कार्य :जाखड़

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पंजाब प्रधान व गुरदासपुर लोकसभा हलका से सांसद सुनील जाखड़ ने कार्यक्रम दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सरकार द्वारा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया है, जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा दिया है। उन्होंने महिला सरपंचों व पंचों को निष्पक्ष व ईमानदारी से काम करने की बात कही। जाखड़ ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए सरकार द्वारा ग्रांटें रिलीज कर दी गई हैं और सरकार द्वारा जारी पूरा पैसा पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पंचायतों के नुमाइंदों को कहा कि वह गांवों के विकास सरकार द्वारा जारी पूरी ग्रांटों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर बिना पक्षपात के गरीबों को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं का लाभ पहुंचाए जाए। पंजाब को बनाया जाएगा सोने की चिड़िया : पाहड़ा

विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में विकास कार्य के लिए करोड़ों रुपये फंड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर के नेतृत्व में पंजाब राज्य को सोने की चिडि़यां बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब से नशा खत्म करने के लिए जो मुहिम चलाई थी, उस मुहिम तक पंजाब में नशे पर नकेल कसी जा चुकी है। सरपंचों-पंचों को दी जाएगी ट्रे¨नग : बाजवा

हलका कादियां के विधायक फतेहजंग ¨सह बाजवा ने कहा कि नई चुनी गई पंचायतों के सरपंचों व पंचों को गांव के विकास के लिए कैसे काम करना है, इस संबंधी ट्रे¨नग दी जाएगी। ताकि गांव के सर्वपक्षीय के विकास के लिए वह काम कर सकें। समागम में ये रहे उपस्थित

एसएसपी स्वर्णदीप ¨सह, एसएसपी बटाला उ¨पदरजीत ¨सह घुम्मण, एडीसी जनरल सुभाष चंद्र, एडीसी विकास रणबीर ¨सह मूधल, एसडीएम सकत्तर ¨सह बल्ल, एसडीएम बटाला रोहित गुप्ता, एसडीएम डेरा बाबा नानक अशोक कुमार शर्मा, प्रधान बलजीत ¨सह पाहड़ा, चेयरमैन गुरमीत ¨सह पाहड़ा, जिला परिषद सदस्य अभिनंदन ¨सह बाजवा,हरउ¨पदर ¨सह बब्बु, बल¨वदर ¨सह, सुनील ¨सह, दर्शन महाजन, तरसेम सहोता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.