मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. रमिदर सिंह धंजू के दिशा-निर्देशों पर ब्लॉक अधिकारी डॉ. हरमिदरपाल सिंह गिल के नेतृत्व में सीमावर्ती गांव दोस्तपुर कमालपुर व चौड़ा में मक्की के खेतों का जायजा लिया।
संवाद सहयोगी, कलानौर : मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. रमिदर सिंह धंजू के दिशा-निर्देशों पर ब्लॉक अधिकारी डॉ. हरमिदरपाल सिंह गिल के नेतृत्व में सीमावर्ती गांव दोस्तपुर, कमालपुर व चौड़ा में मक्की के खेतों का जायजा लिया। कृषि अधिकारी हरमिदरपाल सिंह गिल ने बताया कि किसानों को मक्की पर फाल्स आर्मी वर्म के हमले से जागरूक रहने की जरुरत है। रोजाना खेतों का दौरा करें और यदि उन्हें वाई आकार के सफेद रंग का बिदू, सुंडी व लारवे के सिर वाले तरफ और चार चौरस बिदू लारवा दिखे तो यह फाल्सी आम वर्म का हमला है। इस लिए खेतों में रोजाना दौरा करने के अलावा इसके खात्मे के लिए स्प्रे करनी चाहिए। इस मौके पर जोबनजीत सिंह खेहरा एडीओ कलानौर, कृषि उप निरीक्षण सतविदर सिंह, रविदर कौर, अमनदीप कौर, जतिदर कौर, किसान जगीर चंद, शमशेर सिंह, बसंत मसीह, हरदियाल सिंह आदि उपस्थित थे।