कृषि अधिकारियों ने मक्की की फसल का लिया जायजा

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. रमिदर सिंह धंजू के दिशा-निर्देशों पर ब्लॉक अधिकारी डॉ. हरमिदरपाल सिंह गिल के नेतृत्व में सीमावर्ती गांव दोस्तपुर कमालपुर व चौड़ा में मक्की के खेतों का जायजा लिया।