Move to Jagran APP

गुरुहरसहाय के बिशन गंज गेट की मरम्मत का कार्य शुरू

शहर की सुरक्षा के लिए शहर में चार बड़े गेट व चार ही छोटे गेट बनाए गए थे जोकि रात्रि के समय बंद कर दिए जाते थे। समय के साथ यह गेट टूटने लगे और इनमें से सिर्फ एक गेट ही बचा हुआ है जोकि मुक्तसर रोड पर स्थित है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Jun 2021 10:08 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 10:08 PM (IST)
गुरुहरसहाय के बिशन गंज गेट की मरम्मत का कार्य शुरू
गुरुहरसहाय के बिशन गंज गेट की मरम्मत का कार्य शुरू

संवाद सूत्र, गुरुहरसरहाय (फिरोजपुर) : शहर की सुरक्षा के लिए शहर में चार बड़े गेट व चार ही छोटे गेट बनाए गए थे, जोकि रात्रि के समय बंद कर दिए जाते थे। समय के साथ यह गेट टूटने लगे और इनमें से सिर्फ एक गेट ही बचा हुआ है, जोकि मुक्तसर रोड पर स्थित है। उक्त बिशन गंज गेट की मरम्मत का काम मंगलवार को कांग्रेस नेता अनिलजीत सिंह बेदी ने शुरू करवाया। इस मौके पर उनके साथ छिद्रपाल सिंह भोला, बिक्रमजीत सिंह बेदी, रत्न लाल धींगड़ा, नीतिन कंधारी, सोनू बिद्रा, राजीव सिंह मोंटी पीए, जगदीश, गौरव खुराना, सूरज बेदी, पवन कंधारी बेकरी वाले, विक्की मानकटाला, हैप्पी, गुरबख्श, डिपल ठेकेदार, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

विधायक किया बगदादी गेट का

निरीक्षण संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: विधायक परमिंदर सिंह पिकी ने मंगलवाप को रामगढि़या वेलफेयर सोसायटी के साथ बगदादी गेट फिरोजपुर के चल रहे नवीनीकरण का जायजा लिया। इस दौरान विधायक पिकी ने सोसायटी वर्करों कोबताया कि बगदादी गेट के बाहर लाइटें लगाई जाऐगी, जोकि रात के समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने बगदादी गेट के नवीनीकरण के लिए और गेट का नाम स्सा सिंह रामगढिया गेट रखने के लिए भी विधायक का धन्यावाद किया। इस मौके सतनाम सिंह हरियाण, तलविंदर सिंह लोटे, कुलदीप सिंह अकाली, तिरलोक सिंह, अनोख सिंह, हरजिन्दर सिंह, सतनाम सिंह कलसी, हरभजन सिंह दडियाला जिला प्रधान, कुलदीप सिंह, मनजीत सिंह लोको सैंड, हरजीत सिंह लोटे आदि नेता उपस्थित थे।

गांव दानेवाला सतकोसी में 30 लाख के विकास कार्य शुरू संस, अबोहर : गांव दानेवाला सतकोसी में करीब 30 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत मंगलवार कोकांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने की। इस दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि गांववासियों की लंबे अर्से से मांग थी कि गांव दानेवाला सतकोसी से बकैन को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते को पक्का किया जाए व उनकी इस मांग को कांग्रेस सरकार के दौरान पूरा कर दिया गया है व करीब 30 लाख की लागत से तीन किलोमीटर रास्ते पर खड़वंजा लगवाने का काम शुरू करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर बलबीर सिंह दानेवालिया, दर्शन सिंह चैयरमैन, किगपाल, गुरविदर सिंह, मनजीत कौर ब्लाक समिति मेंबर, मनजीत कौर मेंबर, राजिदर समाघ, आलमदीप, लालचंद, धीरज रामगढि़या, बलजिदर सिंह, सतिदर नंबरदार, राम कुमार मेंबर, बेअंत, गुरदीप रामगढि़या, रोशनी देवी मेंबर, सुखदेव सिंह, राजा, सुखपाल सिंह, गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह, जगमीत, सैफी, इंदरजीत, नवदीप समाघ मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.