Move to Jagran APP

विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन

पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत मंगलवार को विधायक सतकार कौर गहरी एवं जसमेल सिंह लाडी गहरी मैंबर जिला परिषद के दिशा निर्देशानुसार सरकारी हाई स्कूल तूत में सरपंच गांव तूत रविन्द्र सिंह मुख्य अध्यापिका मनदीप कौर और स्टेट अवार्डी विज्ञान मास्टर जसवीर सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:13 PM (IST)
विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन
विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंजाब

loksabha election banner

सरकार की ओर से शुरू की गई स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत मंगलवार को विधायक सतकार कौर गहरी एवं जसमेल सिंह लाडी गहरी मैंबर जिला परिषद के दिशा निर्देशानुसार सरकारी हाई स्कूल तूत में सरपंच गांव तूत रविन्द्र सिंह, मुख्य अध्यापिका मनदीप कौर और स्टेट अवार्डी विज्ञान मास्टर जसवीर सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पंचायत मैंबर लक्ष्मण सिंह, रेशम सिंह, पृथी सिंह, अलबेल सिंह, भोला सिंह, हरजीत सिंह काला, कुलजीत सिंह, सेवा सिंह, गुरचरन सिंह, हरनेक सिंह और स्कूल मैनेजमेंट समिति के चेयरमैन भुपिंदर सिंह, मैंबर हरदेव कौर, सुरिंदर कौर, मनजीत सिंह और समूह स्कूल स्टाफ जसपाल कौर, रजनी बाला, गीतू, कुलदीप कौर, मीनू मल्होत्रा, वीरपाल कौर, संदीप रानी, पूजा, सुखप्रीत कौर, सुखजीत कौर, चरनजीत कौर और गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। सरबत दा भला ट्रस्ट ने बांटी पेंशन संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को मल्लांवाला और फिरोजपुर में 100 जरूरतमंद परिवारों को पेंशन वितरित की गई। इस दौरान संस्था की महिला विग की जिला प्रधान अमरजीत कौर छाबड़ा ने बताया कि संस्था के प्रमुख डा.एसपी सिंह ओबराए के दिशा निर्देशानुसार जहां जरूरतमंदों की आर्थिक तौर पर सहायता की जाती है, वहीं ट्रस्ट की ओर से मुफ्त कंप्यूटर और सिलाई सैंटर खोलकर युवाओं हुनरमंद बनाया जाता है। इस मौके पक अमरजीत कौर छाबड़ा, विजय कुमार बहल, बहादुर सिंह भुल्लर, रोशन लाल मनचंदा, लखविंदर सिंह कर्मूवाला, तलविंदर कौर, कंवलजीत सिंह, मनजीत सिंह जेई, आशा शर्मा, रणजीत सिंह राय मल्लूवालिया, प्रदीप बहल, सुखजीत सिंह हराज, प्रेम कुमार मनचंदा, नरिंदर बेरी कैशियर, संजीव बजाज और गुरप्रीत सिंह घडि़याल सहित अन्य मैंबर मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.