फिरोजपुर में 8329 खपतकारों के बकाया बिल होंगे माफ

पंजाब सरकार की ओर से दो किलोवाट तक के बिजली खपतकारों को बड़ी राहत देते जिले के 21 अक्तूबर तक 8329 लाभकारी खपतकार परिवारों के 758.9 लाख रुपए के बिजली के बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं।