Move to Jagran APP

महिलाओं का मतदान में दिखा कम रूझान

आजादी से लेकर अब तक फिरोजपुर संसदीय सीट पर महिलाओं को कभी यहां से सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 11:54 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 11:54 PM (IST)
महिलाओं का मतदान में दिखा कम रूझान
महिलाओं का मतदान में दिखा कम रूझान

प्रदीप कुमार सिंह, फिरोजपुर : आजादी से लेकर अब तक फिरोजपुर संसदीय सीट पर महिलाओं को कभी यहां से सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। महिला आरक्षण और महिलाओं को आगे लेकर चलने की बात करने वाले राजनीतिक दलों ने यहां कभी भी महिलाओं को प्राथमिकता में नहीं रखा गया। इस बार भी एक भी राजनीतिक दलों की ओर से महिला प्रत्याशी को यहां से चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया।

loksabha election banner

फिरोजपुर संसदीय सीट से इस बार चुनाव मैदान में कुल 22 प्रत्याशी रहे। इनमें 10 प्रत्याशी राजनीतिक दलों के और 12 प्रत्याशी आजाद उम्मीदवार के रूप में। उक्त प्रत्याशियों में से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं रही। लोकसभा चुनाव में महिला वर्ग का कोई प्रत्याशी न देख महिला मतदाता पुरुषों की अपेक्षा मतदान के लिए घरों से बाहर कम ही निकली। लोकसभा सीट पर कुल 72.30 फीसद मतदान हुआ। कुल हुए मतदान 1166747 में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 625898 और महिला मतदाताओं की संख्या 540840 रही। पुरुषों की अपेक्षा फिरोजपुर लोकसभा हलके में 85058 महिलाओं ने कम मतदान किया। हलके की विधानसभा वाइज महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 10 से 11 हजार तक कम रही।

------------------------------------

1-फिरोजपुर सिटी में कुल हुआ मतदान- 115056,

पुरुष-62056,

महिला-52990,

2-फिरोजपुर देहाती में कुल हुआ मतदान-137124,

पुरुष-73066,

महिला-64058,

3-गुरुहरसहाय में कुल हुआ मतदान-127249,

पुरुष-67083,

महिला-60163,

4-जलालाबाद में कुल हुआ मतदान-159169,

पुरुष-84182,

महिला-74984,

5-फाजिल्का में हुआ कुल मतदान-134744,

पुरुष-71772,

महिला-62971,

6-अबोहर में हुआ कुलमतदान-119501,

पुरुष-64796,

महिला-54705,

7-बल्लूआणा में हुआ कुल मतदान-129124,

पुरुष-70121,

महिला-59003,

8-मलोट में हुआ कुल मतदान- 119311,

पुरुष-64915,

महिला-54395,

9-श्री मुक्तसर साहिब में कुल हुआ मतदान-125469,

पुरुष-67097,

महिला-57562,

--------------

बाक्स-

2014 और 2019 में मतदान में अव्वल रही विधानसभाओं का क्रम

-पहले स्थान पर 2014 में जलालाबाद-147926 तो 2019 में जलालाबाद 159169,

-दूसरे स्थान पर 2014 में फिरोजपुर देहाती 131622 तो 2019 में फिरोजपुर देहाती 137124 रहा।

-तीसरे स्थान पर 2014 में श्रीमुक्तसर साहिब 129351 तो 2019 में फाजिल्का 134744 रहा,

-चौथे स्थान पर 2014 में फाजिल्का 123689 तो 2019 में बल्लुआना 129124 रहा,

-पांचवें स्थान पर 2014 में मलोट 120879 तो 2019 में गुरूहरहाय 127249 रहा,

-छठें स्थान पर 2014 में बल्लुआना 118272 तो 2019 में श्रीमुक्तसर 125469 रहा ,

-सातवें स्थान पर 2014 में फिरोजपुर सिटी-114396 तो 2019 में अबोहर 119501 रहा,

-आठवें स्थान पर 2014 में गुरुहरसहाय 112956 तो 2019 में मलोट 119311 रहा,

-नौवें स्थान पर 2014 में अबोहर 105873 तो 2019 में फिरोजपुर सिटी 115056 रहा,

-----------

पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत-हार का अंतर

-2014 में शिअद-भाजपा गठबंधन को 32 जबकि कांग्रेस को 29 फीसद वोट मिले।

-2009 में शिअद-भाजपा गठबंधन को 33 जबकि कांग्रेस को 32 फीसदी मत मिले,

-2004 में शिअद-भाजपा गठबंधन को 27 जबकि कांग्रेस को 26 फीसदी मत प्राप्त हुए।

------------

2014 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा वाइज पार्टियों को मिले वोट-

1. फिरोजपुर सिटी-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 40050, कांग्रेस को 54605 व आप को 15557 वोट पड़े।

2. फिरोजपुर देहाती

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 57818, कांग्रेस को 49916 व आप को 18863 वोट मिले,

3. गुरुहरसहाय-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 53277, कांग्रेस को 43849 व आप को 12594 वोट मिले,

4. जलालाबाद-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 81948, कांग्रेस को 49060 व आप को 12644 वोट मिले।

5. फाजिल्का-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 61013, कांग्रेस को 50966 व आप को 6894 वोट प्राप्त हुए।

6. अबोहर-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 40695, कांग्रेस को 46357 व आप को 10989 वोट मिले।

7. बल्लुआना सुरक्षित-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 48446, कांग्रेस को 54210 व आप को 7575 वोट मिले।

8. मलोट सुरक्षित-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 47694, कांग्रेस को 55530 व आप को 12048 वोट मिले।

9. श्रीमुक्तसर साहिब-

-शिअद-भाजपा गठबंधन को 56796, कांग्रेस को 51908 व आप को 16133 वोट हासिल हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.