'आवाज पंजाब दी' बनकर लौटे गुरनाम
अमृत सचदेवा, फाजिल्का : शहर के गुरनाम भुल्लर एक पंजाबी चैनल पर लंबे समय से चल रहे संगीत मुकाबले 'आवाज पंजाब दी' के विजेता बने हैं।
स्थानीय सिविल लाइन निवासी बलजीत सिंह और लखविंदर कौर के पुत्र सर्वहितकारी विद्या मंदिर के 11वीं के विद्यार्थी गुरनाम भुल्लर यह खिताब जीतने के बाद शनिवार को यहां पहुंचे।
इस मौके पर गुरनाम भुल्लर ने बताया कि उसने इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में 12 हजार प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। यहां पर मेल केटागरी के चार प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने खिताब पर कब्जा किया। शुक्रवार रात हुए फाइनल मुकाबले में पंजाबी गायक हरभजन मान और मलकीत सिंह जज थे।
-----
फाजिल्का लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
फाजिल्का : 'आवाज पंजाब दी' के स्टार गुरनाम भुल्लर का शनिवार को फाजिल्का पहुंचने पर विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर नगर परषिद के अध्यक्ष अनिल सेठी, ग्रेजुएट्स वेलफेयर सोसायटी के सचिव नवदीप असीजा, आईपीएल के गर्वनर पंकज धमीजा, रवि खुराना, शहीद भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह वैरड़ पम्मा, एडवोकेट सुखजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह छिंदा आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर