Move to Jagran APP

सैंपलिग से कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़े कदम

मोहित गिल्होत्रा फाजिल्का जिस तेजी के साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई थी उसी त

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 09:47 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 09:47 PM (IST)
सैंपलिग से कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़े कदम
सैंपलिग से कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़े कदम

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का :

loksabha election banner

जिस तेजी के साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई थी, उसी तेजी के साथ समाप्त भी हो चुकी है। भले ही दूसरी लहर के समाप्त होने में कोरोना वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर साबित हुई है, लेकिन सेहत विभाग द्वारा लगातार की गई दो हजार से लेकर तीन हजार तक की रोजाना की सैंपलिग का ही असर है कि अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 0.56 फीसद रह गई है, जबकि मौजूदा समय में भी रोजाना एक हजार तक सैंपलिग की जा रही है। फाजिल्का में अब तक 259016 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20066 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि लगभग 96 प्रतिशत यानि 19 424 लोग कोरोना को हराकर तंदरुस्त हो चुके हैं। जबकि अब केवल 119 लोग ही कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा अब तक जिले में 523 लोगों की दुखद मौत हुई है। कहर कम होने के बावजूद पूरे सप्ताह हो रही सैंपलिग

भले ही लोग कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा कम होने के चलते लापरवाह होने लगे हैं। लेकिन फिर भी सप्ताह के सात दिन हेल्थ सेंटरों पर सेंपलिंग की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैंप लगाकर कोरोना सैंपलिग की जा रही है। इसके अलावा जो लोग कोरोना पाजिटिव पाए जाते हैं, उनके साथ रहने वालों लोगों की टेस्टिग के अलावा अन्य सावधानियों का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

---

लोगों के चेहरों से दूर होने लगा मास्क

कोरोना महामारी का कहर कम होने के चलते लगातार पंजाब सरकार कोरोना पाबंदियों को हटा रही है। लेकिन दूसरी तरफ लोग लगातार लापरवाह होते जा रहे हैं, जहा बड़े आयोजन करके भीड़ एकत्रित की जा रही है। वहीं लोगों के चेहरों से मास्क गायब होने लगा है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस भी मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही। 0.56 फीसद ही जिले में अब बचे हैं कोरोना संक्रमित

96.50 फीसद लोग कोरोना को मात देकर हुए स्वस्थ

2.60 फीसद रहा मौतों का आंकड़ा

259016 लोगों की फाजिल्का में अब तक हो चुकी सैंपलिग

20066 कोरोना के मामले अब तक आए सामने

19424 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

119 एक्टिव केस हैं अब फाजिल्का जिले में तारीख सैंपलिग पाजिटिव

01 जुलाई 1490 12

02 जुलाई 1143 10

03 जुलाई 959 06

04 जुलाई 787 11

05 जुलाई 606 06

06 जुलाई 1072 10

07 जुलाई 1219 14

08 जुलाई 981 17

09 जुलाई 995 06

10 जुलाई 903 03


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.