अबोहर, संवाद सहयोगी। पंजाब के अबोहर शहर में रेड टेप शोरूम संचालक के बेटे की मौत के मामले में अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार शाम को फाजिल्का रोड पर अनाज मंडी के सामने कैंटर की टक्कर से रेड टेप शोरूम संचालक के बेटे की मौत हो गई थी। अब इस मामले में बुधवार को नगर थाना पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कैंटर चालक की पहचान करने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। उधर, नगर थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अंकित गिरधर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी । शोक स्वरूप सरकुलर का बाजार आधा दिन तक बंद रहा।

यह भी पढ़ें Manisha Gulati: मनीषा गुलाटी की महिला कमीशन के चेयरपर्सन पद से छुट्टी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

कैंटर की टक्कर से हुई थी अंकित की मौत

बता दें कि, रेडटेप शो रूम और सुधीर गन हाउस के संचालक सुधीर गिरधर के युवा और इकलौते बेटे 26 वर्षीय अविवाहित अंकित गिरधर की मंगलवार शाम को कैंटर की टक्कर से मौत हो गई थी। बताते है कि अंकित गिरधर अपनी कार नई अनाज मंडी में खड़ी करके पैदल ही निकल पड़ा। वह नई अनाज मंडी के गेट नंबर 2 के सामने अपनी रेड टेप के शो रूम में जाने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था कि इस दौरान कैंटर की चपेट में आ गया।

पिता की जगह अंकित गया था शोरूम

मंगलवार शाम को अंकित अपने पिता की जगह पर शोरूम गया था। मंगलवार को सुधीर गिरधर काम से बाहर गए थे, जिस कारण अंकित कुछ कपड़े लेकर फाजिल्का रोड शोरूम में गया था। उसने शोरूम पर कपड़े कर्मचारियों को पकड़ाए और कहा कि वह सामने कार खड़ी करके आता है। अंकित कार खड़ी कर आ रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। दुकान में काम करने वाले लोगों ने जब बाहर लोगों की भीड़ देखी तो, पता चला कि यह तो उनके मालिक का बेटा अंकित है।

यह भी पढ़ें Pathankot: गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने किया लोगों को संबोधित, कहा- पाकिस्‍तान भेज रहा ड्रग्‍स

अस्पताल में अंकित मृत घोषित

लोगों ने अंकित को फौरन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की एक छोटी बहन है।

Edited By: Swati Singh