Move to Jagran APP

रामलीला की पहली रात नारद मोह का मंचन किया

सनातन धर्म सभा प्रचारक रामनाटक क्लब द्वारा श्री रामलीला का मंचन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 10:27 PM (IST)
रामलीला की पहली रात नारद मोह का मंचन किया
रामलीला की पहली रात नारद मोह का मंचन किया

जागरण संवाददाता, अबोहर : सनातन धर्म सभा प्रचारक रामनाटक क्लब द्वारा श्री रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। वीरवार रात को इसका उद्घाटनर कांग्रेस नेता सन्दीप जाखड़, एसडीएम अबोहर पूनम सिंह व उनकी माता परमजीत कौर, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान मोहन लाल ठठई के करकमलों से संपन्न हुआ।

prime article banner

रामनाटक क्लब के डायरेक्टर अशोक गुं?बर ने बताया कि रामलीला के पहले दिन नारद मोह का ड्रामा प्रस्तुत करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गोशाला मैनेजिग केमेटी के प्रधान फकीर चन्द गोयल, सनातन धर्म सभा के प्रधान सतनायारण गोयल, अनिल मोदी, ऑल् व्यापार मण्डल के प्रधान एसके बांसल, होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन मंगतराय बठला, प्रमुख व्यवसायी सचिन सेतिया, सतीश गोयल, अतुल नारंग 'रिपी', डा. पाल मदान, मनोज अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, बिक्रम गर्ग, कमल मित्तल, गगन चुघ, दीपक मेहता, सतीश गोयल, प्रेम सागर, मोहन कसेरा, पृथ्वी सेवड, सुंदर लाल गुप्ता, सुभाष बांसल, दीपक मूंदडा, पं. महावीर कौशिक व मोतीराम सिगला सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मंच संचालन सतीश शर्मा ने किया। कार्यक्रम से पहले श्रीगंगनागर रोड पर स्थित इण्डस्ट्रीयल फोकल प्वाईंट की एक फैक्ट्री में 3 मजदूरों तथा फाजिल्का के गांव जण्डवाला मीरासांगला के नजदीक नहर में एक कार गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करके दो मिनट का मौन रखा गया।

उपस्थिति को सं?बोधित करते हुए एसडीएम अबोहर पूनम सिंह ने सनातन धर्म सभा प्रचारक रामनाटक क्लब के सभी पदाधिकारियों के प्रयास की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब के सभी सदस्य एकजुट होकर शानदार ढंग से प्रत्येक वर्ष रामलीला का मंचन कर रहे हैं। एसडीएम पूनम सिंह ने कहा कि रामायण का प्रत्येक किरदार अपने-आप में विशेष सन्देश देता है, जो पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में आधुनिकता की अंधी दौड़ में रिश्तों के नैतिक मूल्य समाप्त हो जा रहे हैं। एसडीएम पूनम सिंह ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों व युवाओं के व्यवहार में बदलाव लाना चाहते हैं, तो उन्हें हमारी पौराणिक संस्कृति के साथ जोड़कर रखना होगा।

सन्दीप जाखड़ ने कहा कि सनातन धर्म सभा प्रचारक रामनाटक क्लब समाज में व्यापक बदलाव लाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने रामनाटक क्लब के पदाधिकारियों की भरपूर सराहना की। ब्लॉक कांग्रेस प्रधान मोहन लाल ठठई ने कहा कि रामायण से हमें पता चलता है कि पिता, पुत्र, भाई व धर्मपत्नी का कर्तव्य क्या-क्या है? उन्होंने कहा कि इन सभी रिश्तों से ही एक सुखद परिवार की संरचना होती है। मोहनलाल ठठई ने कहा कि लगातार बदलते समय में रिश्तों के मायने भी बदल गए, लेकिन यदि हम सही मायनों में उन्नति करना चाहते हैं, तो हमें रिश्तों व परिवार के पौराणिक मूल्यों का स?मान करना होगा। रामनाटक क्लब के चेयरमैन शंकरलाल अग्रवाल व प्रधान रणबीर यादव ने रामलीला के मंचन में पंहुचे सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.