Move to Jagran APP

पावरकाम मैनेजमेंट का फूंका पुतला

बिजली मुलाजिम एकता मंच की ओर से बुधवार को डिवीजन फाजिल्का में पंजाब सरकार व पावरकाम की मैनेजमेंट के विरोध में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 10:06 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 10:06 PM (IST)
पावरकाम मैनेजमेंट का फूंका पुतला
पावरकाम मैनेजमेंट का फूंका पुतला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : बिजली मुलाजिम एकता मंच की ओर से बुधवार को डिवीजन फाजिल्का में पंजाब सरकार व पावरकाम की मैनेजमेंट के विरोध में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

loksabha election banner

इस मौके यूनियन कर्मचारियों ने कहा कि पावरकाम की मैनेजमेंट व पंजाब सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर रही हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने की बजाए विरोधी नीतियां लागू कर रही है, जिसके लिए कर्मचारियों द्वारा संघर्ष को तेज करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि छठे पे कमिश्नर की रिपोर्ट को दुरुस्त करके लागू किया जाए, पंजाब सरकार की तर्ज पर एक दिसंबर 2011 से पे बैंड लागू किया जाए, पुरानी पेंशन लागू की जाए, डीए की बकाया किश्तें दी जाए, नए सहायक लाइनमैन को लाइनमैन बनाया जाए, नए भर्ती समूह कर्मचारियों को बिजली बिलों में छूट दी जाए । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी उक्त मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके प्रधान खुईखेड़ा मुंशी राम, सचिव सुभाष पंचाल, मंडी लाधूका प्रधान जरनैल सिंह, उप प्रधान मनोज कुमार, बिमल कुमार, देव राज, महेंद्र कुमार, दलीप कुमार, हरीश चंद्र, दलीप कुमार आदि ने संबोधित किया।

उद्योगों के विकास के साथ उच्च शिक्षण संस्थान भी जरूरी संवाद सूत्र, फाजिल्का : चौथे प्रोग्रेसिव पंजाब इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 'ए स्टोरी ऑफ पार्टनरशिप, डिलीवरी एंड ग्रोथ इन्वेस्टर्स रिअश्योर्ड' विषय पर उद्योगपतियों, व्यापारियों और संभावित उद्यमियों की एक आकाशगंगा पंजाब में जुटी। इस दौरान जहां हजारों करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट पंजाब में उद्यमियों द्वारा किए जाने का ऐलान किया गया, वहीं पीएचडी चैंबर पंजाब के सह अध्यक्ष और प्लाक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक करण गिल्होत्रा ने आगामी दस वर्षों में 2000 करोड़ के निवेश के साथ दुनियाभर के 60 उद्योग जगत के नेताओं के परोपकारी प्रयास के रूप में प्लाक्षा के सपने को वास्तविकता में बदलने का ऐलान किया।

अध्यक्ष पीएचडी सीसीआइ करण गिलहोत्रा ने कहा कि जहां पंजाब का भविष्य उद्योगों के बीच निहित है, वहीं उच्च शिक्षा भी उद्योग जगत के आकर्षण का केंद्र साबित होगी। हमें उद्योगों के विस्तार के साथ साथ उद्यमी घरानों के लिए आदर्श उच्च शिक्षण संस्थान भी उपलब्ध करवाने हैं और प्लाक्षा यूनिवर्सिटी उसी लक्ष्य की प्राप्ति का हिस्सा है। गिल्होत्रा ने कहा कि चौथा प्रोगेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट औद्योगिक प्रगति वाले पंजाब का आधार बनेगा। इस मौके अध्यक्ष सीआईआई भवदीप सरदाना, निदेशक सावी इंटरनेशनल लिमिटेड सहित कई अन्य उद्योगपति मुकुल वर्मा, निदेशक, विवाकेम इंटरमीडिएट्स प्राइवेट लिमिटेड विजय गर्ग, अध्यक्ष वाइब्राकास्टिक्स जगमिदर सिंह बावा, एमडी सुंजिन इंडिया गीनो पार्क, अध्यक्ष सीआईसीयू उपकार सिंह आहूजा, मीनू मल्होत्रा, विकास केंद्र प्रमुख इंफोसिस समीर गोयल, उपाध्यक्ष और एमडी नाहर इंडस्ट्रीज वर्धमान टेक्सटाइल कमल ओसवाल और उपाध्यक्ष, इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड एएस मित्तल ने सीएम चन्नी का धन्यवाद किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.