Move to Jagran APP

प्रकाश उत्सव पर उमड़ी संगत, सरबत के भले की कामना की

दशम पातशाह श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 12:20 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 12:20 AM (IST)
प्रकाश उत्सव पर उमड़ी संगत, सरबत के भले की कामना की
प्रकाश उत्सव पर उमड़ी संगत, सरबत के भले की कामना की

संवाद सहयोगी, अबोहर : दशम पातशाह श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में माथा टेका व कीर्तन श्रवण किया। गुरु चरणों में सुख शांति व सरबत के भले की अरदास की। ठंड के बावजूद संगत का आगमन सुबह से शुरू हो गया था जो दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान भाई साधू सिंह धमू धूड़कोट वाले रागी जत्थे ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। उनके साथ चरणजीत कौर खालसा, रणजीत कौर, जसविद्र सिंह खालसा मौजूद थे। साधू सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी न सिर्फ आध्यात्मिक गुरु बल्कि बेमिसाल कवि व समर्पित भगत भी थे। वह महान योद्धा भी थे, जिन्होंने गरीबों की रक्षा के लिए अपना परिवार कुर्बान कर दिया।

loksabha election banner

उनकी धर्म के प्रति बेमिसाल कुर्बानियां कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बलकरण सिंह बराड़ ने कहा कि गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर समूह सिख संगत को उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसपिद्र सिंह जाखड़, पूर्व पीसीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, बलकरण सिंह बराड़, बीर खालसा दल के मलकीत सिंह ने सभी सहयोग संस्थाओं एवं समस्त संगत का आभार प्रकट किया। इसी प्रकार फाजिल्का रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा व अन्य गुरुद्वारों में भी भी गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा से मनाया गया।

--

फिल्मी एक्ट्रेस तानिया अबरोल को किया सम्मानित

फिल्म चक दे इंडिया में अपने विशेष पहचान बनाने वाली अबोहर निवासी फिल्मी एक्ट्रेस तानिया अबरोल ने श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने गुरु जी का शुकराना किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह व उनके चार साहिबजादों व परिवार की शहादत की मिसाल कहीं नहीं मिलती। आजकल के बच्चों को छोटे साहिबजादों की शहादत के बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जसपिद्र सिंह जाखड़, पूर्व पीसीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, बलकरण सिंह बराड़, जीएस चौहान, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह व भूपिदर सिंह ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उनकी माता सरिता अबरोल व गुरचरण सिंह गिल भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.