Move to Jagran APP

फाजिल्का में कोरोना से नौ की मौत, 469 नए केस आए सामने

फाजिल्का जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना जहां 400 से अधिक नए मामले सामने आए हैं वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें से फाजिल्का तहसील के छह व अबोहर के तीन लोगों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 10:44 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 10:44 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से नौ की मौत,  469 नए केस आए सामने
फाजिल्का में कोरोना से नौ की मौत, 469 नए केस आए सामने

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना जहां 400 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है, जिनमें से फाजिल्का तहसील के छह व अबोहर के तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा फाजिल्का जिले में 469 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है।

loksabha election banner

जिले में पिछले नौ दिन में 3380 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 80 लोगों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है। हालांकि 1608 लोग ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक संक्रमित मामलों की संख्या 10889 है, जबकि इनमें से 7312 लोग कोरोना को हराकर तंदरूस्त हो चुके हैं, जबकि जिले में 3367 मामले एक्टिव हैं। रविार को कोरोना से मरने वालों में 53 वर्षीय पुरुष की बठिडा, 65 व 55 वर्षीय पुरुष की फरीदकोट, 85 वर्षीय महिला की जलालाबाद, 55 व 24 वर्षीय महिला की फरीदकोट व अबोहर तहसील की 55 व 24 वर्षीय महिला की फरीदकोट व 62 वर्षीय महिला की गंगानगर में मौत हुई है। जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 210 तक पहुंच गया है।

तारीख नए केस ठीक मौत

01 मई 362 144 07

02 मई 373 131 13

03 मई 307 159 07

04 मई 243 226 10

05 मई 317 150 11

06 मई 373 238 09

07 मई 408 184 05

08 मई 528 233 09

09 मई 469 143 09 बच्ची के जन्म के दो दिन बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत

संस, अबोहर: शहर में रविवार कोरना से दो महिलाओं की मौत हो गई। 24 वर्षीय महिला सुशीला देवी पत्नी उदय सिंह की बीते बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसे फरीदकोट भेजा गया था वीरवार को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था और रविवार को सुशीला की मौत हो गई। नवजात बच्ची फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अबोहर में कोरोना से दो महिलाओं की मौत संस, अबोहर : अबोहर में कोरोना से रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गई। 65 वर्षीय फूलां देवी पत्नी लाधू राम निवासी नई आबादी की कोरोना रिपोर्ट चार मई को पाजिटिव पाई गई थी व उनका फरीदकोट में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 62 वर्षीय आशा मिढ़ा पत्नी अरुण कुमार निवासी आहूजा नगरी गंगानगर रोड का रविवार को ही टेस्ट करवाया गया जिसमें वह पाजिटिव पाई गई व इस दौरान उनकी यहां के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.