Move to Jagran APP

लोक अदालत में 330 केसों का किया निपटारा

जिला फाजिल्का की सेशन जज माननीय जतिद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन में तीन अदालतों में नेशनल लोक अदालत लगाई गई जिनमें 300 के करीब मामलों का निपटारा किया गया

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 04:46 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 04:46 PM (IST)
लोक अदालत में 330 केसों का किया निपटारा
लोक अदालत में 330 केसों का किया निपटारा

संस, अबोहर : जिला फाजिल्का की सेशन जज माननीय जतिद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन में तीन अदालतों में नेशनल लोक अदालत लगाई गई, जिनमें 300 के करीब मामलों का निपटारा किया गया और बैंक व अन्य मामलों में तीन करोड़ 50 लाख की रिकवरी की गई।

loksabha election banner

अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में उनके साथ समाजसेवी बीएल सिक्का ने सहयोग किया। इस अदालत में 126 केस रिखे गए, जिनमें से 54 केसों का निपटारा किया गया और दो करोड़ के करीब रिकवरी की गई। न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में उनके साथ एडवोकेट रमेश शर्मा, संजय गोयल मौजूदगी में 150 के करीब केस रखे गए, जिनमें से करीब 80 मामले निपटाए गए और डेढ़ करोड के करीब रिकवरी की गई। न्यायाधीश जसप्रीत कौर की अदालत में एडवोकेट सुरिद्र निराणिया, समाजसेवी अमित कटारिया की मौजूदगी में 172 के केसों में से 150 केसों का निपटारा किया गया। इस अदालत में 50 लाख के करीब रिकवरी की गई। इन अदालतों में चेक बाउंस, पति-पत्नी के झगड़ों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बु, सेक्रेटरी लखविद्र सिंह सिद्धू, बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, एडवोकेट संदीप बजाज, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट बलदेव कम्बोज, एडवोकेट पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, एडवोकेट अमित कुमार अंगी, एडवोकेट मुकेश कुमार लक्की, एडवोकेट देसराज कंबोज, एडवोकेट जयदयाल कांटीवाल, राजकुमार कुंडल, आनंद गुप्ता, श्रवण कुमार,रवि कुमार, कंवरसैन, तेजिद्र सिंह खालसा, नवीन पूनिया, अनिल कामरा, भैया अजय गिल्होत्रा, विनोद कुमार बेरी, गोकल मिढ़ा, एडवोकेट मैडम निधि बेरी, सिमरन, शाईना, सुनीता, पलवी व अन्य वकील मौजूद थे। नगर निगम ने जिन लोगों के चालान काटे थे, उनके नगर निगम के कर्मचारियों करतार सिंह, जसविद्र सिंह व उनकी टीम ने कम रेटों पर लोगों के चालान भरवाए, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। इस मौके पर भीषम कुमार प्रबंधक मंडल कार्यालय फाजिल्का, राम कुमार अबोहर मुख्य शाखा, अलका चौधरी शाखा कुंडल, आदित्य बल्लुआना शाखा, जितेंद्र कुमार डंगरखेड़ा, अभिषेक गौशाला रोड, अजय कुमार निहालखेड़ा, रवि कुमार गढ़वाल डीएवी अबोहर शाखा, राहुल, एडवोकेट देवानंद सचदेवा, जगदीश धींगड़ा, पूनम ने लोगों के समझौते कर रिकवरी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.