संवाद सूत्र, फाजिल्का : आयुर्वेदिक डी फार्मेसी उपवेद यूनियन पंजाब की एक बैठक प्रताप बाग फाजिल्का में प्रांतीय प्रधान जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसमें उपवैदों द्वारा 17 दिसंबर 2021 को उपवैद अधीन सेवाएं चयन बोर्ड के समक्ष यूनियन द्वारा लगाए जाने वाले धरने संबंधी विचार विमर्श किया गया।
इस मौके परप्रधान जसप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले 7 सालों से उपवैद की भर्ती का इश्तेहार जारी नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग पंजाब द्वारा 117 पदों का इश्तेहार जारी करने के लिए अधीन सेवाएं चयन बोर्ड को पत्र भेजा गया है। लेकिन चयन बोर्ड की तरफ से उपवैद के इन पदों का इश्तेहार जारी नहीं किया गया है। उस इश्तेहार को जारी करवाने के लिए उपवेद यूनियन पंजाब द्वारा 17 दिसंबर को बोर्ड के समक्ष धरना लगाया जाएगा। जिसमें फाजिल्का से भारी संख्या में यूनियन सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस मौके प्रांतीय कोषाध्यक्ष हंस राज, जिला प्रधान सुरिन्दर कुमार, जिला सचिव बेग चंद, जिला कोषाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह, कपिल कालड़ा, लवप्रीत सिंह, दविन्दर कुमार, सन्दीप सिंह, उतार सिंह, नरिन्दर कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
a