डेंगू के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला प्रशासन फाजिल्का व सेहत विभाग फाजिल्का ने डेंगू के मरीजों के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला प्रशासन फाजिल्का व सेहत विभाग फाजिल्का ने डेंगू के मरीजों के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एडीसी (डी) अभिजीत कपलिश ने बताया कि इस नंबर पर फाजिल्का जिले के डेंगू से प्रभावित लोग काल करके मदद ले सकते हैं। फाजिल्का जिले के साथ संबंधित लोग जो डेंगू का जिले में प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में या जिले से बाहर कहीं भी इलाज करवा रहे हैं, वह किसी भी मुश्किल समय पर इस डेंगू हेल्पलाइन नंबर 78892-64881 पर काल कर सकते हैं।
सिविल सर्जन डा. दविंदर कुमार ने बताया कि बहुत कम डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स घटने पर प्लेटलेट्स देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स डाक्टर की सलाह अनुसार ही देने चाहिएं और घबराना नहीं चाहिए। ज्यादातर मरीज तो ज्यादा तरल पदार्थ लेकर और डाक्टरी सलाह के साथ दवा लेकर अपने घर रहकर ही डेंगू का इलाज करवा सकते हैं और बहुत कम मरीजों को अस्पताल भर्ती होना पड़ता है। प्लेटलेट्स की भी सभी मरीजों को जरूरत नहीं होती बल्कि जब प्लेटलेट्स बहुत ज्यादा कम हो जाएं तो केवल विशेषज्ञ डाक्टर ही फैसला करता है कि किस समय पर प्लेटलेट्स देनी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स अलग करने वाली किट संबंधी भी इस हेल्पलाइन के द्वारा मरीजों का मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने डेंगू की मौजूदा स्थिति बारे बताया कि जिले में अब तक 132 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से फाजिल्का में 40, अबोहर में 48, जलालाबाद में 9, जंडवाला भीमेशाह में चार, डबवाला कलां में 14, खुईखेड़ा में पांच व सीतोगुणो में 12 मामले पाए जा चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविद्र कुमार ने जिला निवासियों से अपील की कि वह अपने आसपास सफाई रखें, पानी खड़ा न होने दें, मच्छर से बचाव के प्रयास करें व डेंगू के लक्षण आने पर तुरंत माहिर डाक्टर के साथ संपर्क करें।