अबोहर, जागरण टीम: सदर थाना पुलिस ने वन रेंज अफसर की शिकायत पर सरकारी लकड़ी चोरी करने व बीट इंचार्ज के साथ धक्का मुक्की करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वन रेंज अफसर हेमंत मल्ली ने बताया कि 15 नवंबर को बीट इंचार्ज इंद्रजीत सिंह व वन गार्ड अमरजीत सिंह बाइक पर मलूकपुरा नहर पर गश्त कर रहे थे, जब वह गांव केराखेड़ा के निकट पहुंचे तो अमरजीत व एक अन्य व्यक्ति सरकारी लकड़ी काट कर लेकर जा रहे थे, जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने दोनों कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व सरकारी डयूटी में विघ्न डाला। पुलिस ने अमरजीत सिंह उर्फ जीती निवासी चंननखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
