Move to Jagran APP

कोरोना का यूटर्न: 54 फीसद संक्रमित, 46 फीसद स्वस्थ

डब्लूएचओ की ओर से सितंबर माह में कोरोना का फैलाव बढ़ने की बात की गई थी जिसके तहत पिछले चार माह में उतने मामले नहीं आए जितने केवल सितंबर माह में आए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 10:09 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कोरोना का यूटर्न: 54 फीसद संक्रमित, 46 फीसद स्वस्थ
कोरोना का यूटर्न: 54 फीसद संक्रमित, 46 फीसद स्वस्थ

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का :

loksabha election banner

डब्लूएचओ की ओर से सितंबर माह में कोरोना का फैलाव बढ़ने की बात की गई थी, जिसके तहत पिछले चार माह में उतने मामले नहीं आए, जितने केवल सितंबर माह में आए हैं। फाजिल्का में सितंबर माह में कोरोना के 1406 केस मिले हैं, जबकि इससे पहले मई से लेकर अगस्त तक 912 मामले सामने आए थे। भले ही कोरोना के मरीजों संख्या बढ़ी है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना लगातार अपना यूटर्न ले रहा है और स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सितंबर माह में 1406 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1202 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौटे हैं। यानि 54 प्रतिशत संक्रमित मामले सामने आने के बावजूद 46 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। फाजिल्का में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 700 से अधिक लोगों की नि:शुल्क टेस्टिग हो रही है।

टेस्टिग साबित हो रही हथियार

डीसी अरविदपाल संधू ने कहा कि कोरोना की टेस्टिग का ही नतीजा है कि लगातार लोग कोरोना को मात देकर घर लौट रहे हैं। अन्य लोग भी इस जिम्मेदारी को निभाएं। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज, जो घरों में एकांतवास हैं, वह भी हिदायतों का पूर्ण पालन करें।

यहां हो रही टेस्टिग निशुल्क

सरकारी अस्पताल जलालाबाद, अबोहर, फाजिल्का, जंडवाला भीमेशाह, डबवाला कलां, सीतो गुणो और खुईखेड़ा में कोरोना का टेस्ट निशुल्क हो रहा है। इसके अलावा प्राइवेट लैब में भी टेस्ट को लेकर रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके तहत कोरोना के आरटी-पीसीआर टैस्टों के लिए 1600 रुपए, ट्रूनेट टैस्ट के लिए 2000 रुपए, सीबीनाट टैस्ट के लिए 2400 रुपए रूपये जीएसटी सहित निर्धारित किए गए हैं। सितंबर माह में इस तरह बढ़े केस तारीख नए मामले ठीक हुए मौत 1 सितंबर : 26 00 01 2 सितंबर : 32 26 01 3 सितंबर : 36 42 00 4 सितंबर : 40 11 01 6 सितंबर : 52 13 00 8 सितंबर : 37 08 01 9 सितंबर : 52 61 01 10 सितंबर : 40 93 01 11 सितंबर : 42 70 00 12 सितंबर : 64 70 03 13 सितंबर : 55 65 00 14 सितंबर : 27 13 00 15 सितंबर : 43 46 00 16 सितंबर : 55 56 02 17 सितंबर : 69 28 02 18 सितंबर : 72 44 00 19 सितंबर : 48 32 00 20 सितंबर : 51 49 00 21 सितंबर : 67 56 01 22 सितंबर : 31 52 00 23 सितंबर : 135 20 02 24 सितंबर : 47 39 01 25 सितंबर : 68 41 02 26 सितंबर : 12 70 00 27 सितंबर : 104 63 01 28 सितंबर : 21 44 00 29 सितंबर : 25 54 00 ------------- माह केस स्वस्थ हुए मौत

मई 44, 42, 00

जून 47, 29, 00

जुलाई 192, 42, 01

अगस्त 629, 391, 13

सितंबर 1406 1202 20 माह: संक्रमित ठीक हुए

मई 51प्रतिशत 49प्रतिशत

जून माह: 62प्रतिशत 38प्रतिशत

जुलाई माह: 82प्रतिशत 18प्रतिशत

अगस्त माह: 61प्रतिशत 39प्रतिशत

सितंबर माह: 54प्रतिशत 46प्रतिशत

कोरोना यूटर्न के कारण

1. सेहत विभाग द्वारा लगातार की जा रही टेस्टिग

2. डीसी फाजिल्का द्वारा साप्ताहिक फेसबुक लाइव के जरिए कोरोना संबंधी जागरूक करना

3. जिले में सात जगहों पर हो रही लगातार टेस्टिग

4. सेहत विभाग द्वारा जिले के हर एक घर में सर्वे के दौरान ढूंढे गए लक्ष्ण व कोरोना के संक्रमित मरीज

5. लोगों द्वारा मास्क पहनकर और बच्चों को घरों से बाहर ना निकालकर अपनाई जा रही सर्तकता जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत: 73

जिले में कोरोना के एक्टिव केस: 25 प्रतिशत

जिले में मौतों का प्रतिशत: 1.46


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.