Move to Jagran APP

जलालाबाद उपचुनावः सुखबीर के गढ़ में गरजे कैप्टन, रोड शो के जरिये दिखाई ताकत

जलालाबाद सुखबीर का गढ़ माना जाता है। वह पिछले कई विधानसभा चुनाव यहां जीत चुके हैं। इसी कारण कारण कैप्टन और सुखबीर दोनों की साख यहां दांव पर है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 02:38 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 02:38 PM (IST)
जलालाबाद उपचुनावः सुखबीर के गढ़ में गरजे कैप्टन, रोड शो के जरिये दिखाई ताकत
जलालाबाद उपचुनावः सुखबीर के गढ़ में गरजे कैप्टन, रोड शो के जरिये दिखाई ताकत

जलालाबाद (फाजिल्का), जेएनएन। जलालाबाद उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बुधवार दोपहर 12 बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर अवला के समर्थन में अरनीवाला से रोड शो करके शक्ति प्रदर्सन किया। रोड शो विभिन्न कस्बों से होते हुए तीन बजे जलालाबाद पहुंचेगा। जलालाबाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल दोनों की साख दांव पर लगी हुई है। कारण, जलालाबाद सुखबीर का गढ़ माना जाता है। वह पिछले तीन विधानसभा चुनाव ( वर्ष 2009, 2012 और 2017) यहां जीत चुके हैं। जलालाबाद सीट पर कांग्रेस की मुख्य टक्कर अकाली दल से है। अकाली दल ने यहां से राज सिंह डिब्बीपुरा को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने महिंदर सिंह कचूरा को मैदान में उतारा है।

prime article banner

कैप्टन का कारवां टाहलीवाला, इस्लामवाला, घटियांवाली जट्टा, घटियांवाली बोदला, अलियाना, नुकेरियां, मंडी रोड़ांवाली, हलीम वाला, मीना वाली, चक्क पाली वाला, पाली वाला, गाठगढ़, वैरोके, महालम, ढाब कड़ियाल, कटियांवाला, मन्नेवाला, पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए दोपहर तीन बजे जलालाबाद के शहीद ऊधम सिंह चौक पर समाप्त होगा। यहीं पर वह पार्टी वर्करों और समर्थकों को संबोधित करेंगे।

अरनीवाला में समर्थकों का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

अरनीवाला कस्बे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के रोड शो में जुटे समर्थक।

पंजाब की चार विधानसभा सीटों- जलालाबाद, दाखां, फगवाड़ा और मुकेरियां में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी और इसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि जलालाबाद सीट अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल के त्याग पत्र दिए जाने का कारण खाली हुई थी। सुखबीर लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर से सांसद चुने गए थे। 

कैप्टन बोले- सुखबीर ने केवल गलियां और नालियां बनवाई, आवला करवाएंगे विकास

रोड शो के दैरान संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यहां दस साल तक विधायक रहते हुए सुखबीर सिंह बादल ने केवल गलियां और नालियां बनाने का ही काम किया है। सरहदी गांव आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलालाबाद के गांवों में विकास करवाने के लिए ही रमिंदर आवला को कांग्रेस उम्मीदवार चुना गया है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, अगर यहां का विधायक भी कांग्रेस का होगा तो जलालाबाद में विकास के कार्यों की झड़ी लग जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.