संस, अबोहर : अरोड़ा विकास मंच की बैठक अध्यक्ष गगन चुघ के नेतृत्व में हुई जिसमें सर्वसम्मति से अनमोल बजाज को अरोड़ा विकास मंच युवा विग का प्रधान नियुक्त किया गया।
गगन चुघ ने अरोड़ा विकास मंच दारा किए जा रहे लोक भलाई के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। अनमोल बजाज ने समाज की बेहतरी के लिए काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारत भूषण बजाज, बंटी वढेरा, राहुल सलूजा, संजीव पुपनेजा, राजेश बजाज, आरुष बजाज, प्रवीण गुंबर, नवनीश गुंबर, अभिषेक गुंबर, कार्तिक नागपाल, बंटी नागपाल व राजिदर उपस्थित थे।