Move to Jagran APP

हरिमंदिर साहिब लंगर के लिए भेजा 25 टन गेहूं

शिअद के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से घोषित 13 अहम ऐलानों से शिअद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी पाई जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 09:41 PM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 09:41 PM (IST)
हरिमंदिर साहिब लंगर के लिए भेजा 25 टन गेहूं
हरिमंदिर साहिब लंगर के लिए भेजा 25 टन गेहूं

संस, अबोहर : शिअद के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से घोषित 13 अहम ऐलानों से शिअद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी पाई जा रही है। इसी के तहत हलका बल्लूआना के पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी के निवास पर शिअद पदाधिकारियों व उनके समर्थकों ने लड्डू बांटे व सुखबीर बादल का धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए 25 टन गेहूं से लदे ट्रक रवाना किए गए। इस मौके पर हरचरण सिंह चरना, आरडी बिश्रोई, भूपेंद्र कुंडल, सर्कल प्रधान घल्लू मुकेश, पवन घटेलवाल, विजय डंगरखेड़ा, सुमित गोदारा, बलकार आजमवाला, राजा गिल, जगसीर आजमवाला, दविंद्र सिंह कीकरखेड़ा, काका धालीवाल, जतिद्रपाल सिंह रोम, परमिदर बराड़ कुंडल, रमन गोबिदगढ़, रमन बल्लूआना, काका बराड़ व संतोख बराड़ मौजूद थे।

loksabha election banner

मां चितपूर्णी की पैदल यात्रा पर रवाना हुआ जस्सा भक्त संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर)

: माता चितपूर्णी का मेला नौ अगस्त से शुरू हो रहा है। मक्खू से जस्सा भक्त हर साल की तरह इस बार भी महामाई का झंडा लेकर पैदल यात्रा करता हुआ माता चितपूर्णी के दरबार के लिए रवाना वीरवार को रवाना हुआ।

जस्सा भक्त ने रवाना होने से पहले प्राचीन शिव मंदिर में झंडा पूजा किया। इस मौके प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पंडित सीता राम, श्री सनातन धर्म सभा मक्खू के सरप्रस्त संजीव अहूजा, प्रधान राकेश कालड़ा, दीपक सचदेवा, रमेश बजाज, बोबी ग्रोवर, राकेश कुमार, राजू कुंदरा व शिकू ठुकराल आदि उपस्थित थे।

खिलाड़ियों को बांटे 100 पौधे संस, अबोहर : रोटरी क्लब अबोहर सेंट्रल क्लब के प्रधान अजय पाल बिश्नोई ने अपना जन्मदिन श्रीगंगानगर रोड स्थित सत्यम कालेज के करीब 100 खिलाडियों को पौधे और फल वितरित कर मनाया। सचिव राजीव गोदारा ने बताया कि क्लब ने इस श्रावण मास में 500 पौधारोपण करके उनका पालन-पोषण करने का प्रण लिया था, जिसके तहत पिछले सप्ताह पौधारोपण सप्ताह अभियान की शुरुआत हुई थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए 100 पौधे वितरित किए गए। कालेज चैयरमैन बलराम खाटीवाल और क्लब के अजयपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.