Move to Jagran APP

एक दिन में सबसे ज्यादा 22 केस दर्ज, 29 काबू

सरहिद जिले में क‌र्फ्यू को पूरी तरह लागू करने के लिए सिविल व पुलिस प्रशासन दिन रात काम कर रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 11:40 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 06:04 AM (IST)
एक दिन में सबसे ज्यादा 22 केस दर्ज, 29 काबू
एक दिन में सबसे ज्यादा 22 केस दर्ज, 29 काबू

दीपक सूद, सरहिद

loksabha election banner

जिले में क‌र्फ्यू को पूरी तरह लागू करने के लिए सिविल व पुलिस प्रशासन दिन रात काम कर रहा है। इसके बावजूद लापरवाही करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। जिले भर में शुक्रवार को अलग-अलग थानों में कुल 22 केस दर्ज करके 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, शनिवार को डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल और एसएसपी अमनीत कौंडल ने जिले में विभिन्न प्रमुख स्थानों का दौरा करके क‌र्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को हिदायत की गई कि जो भी बिना काम घर से बाहर दिखा उसके खिलाफ केस दर्ज किए जाएं, ताकि दूसरों की जान खतरे में न हो।

इन लोगों ने किया उल्लंघन

फतेहगढ़ साहिब के गांव महदियां में करियाना दुकान खोलने पर जतिदर सिंह निवासी हरलालपुर को गिरफ्तार किया गया। बस्सी पठाना पुलिस ने टी प्वाइंट मेन रोड शहीदगढ़ के पास घूम रहे कश्मीर सिंह व रमनदीप सिंह निवासी कोटला बिजवाड़ा को काबू किया। बडाली आला सिंह के बस स्टैंड के पास चुन्नी की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे गुरप्रीत सिंह व सुखविदर सिंह को काबू किया गया। चुन्नी कलां की अनाज मंडी के गेट के पास से मोटरसाइकिल पर घूम रहे नायब सिंह निवासी बहादुरगढ़ को काबू किया गया। खेड़ी नौध सिंह की पुलिस ने फतेहगढ़ न्युआं में मोटरसाइकिल पर घूम रहे जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया। अलीपुर निवासी मनप्रीत सिंह को गांव माजरी में पकड़ा गया। वह मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। लाडपुरी गांव से अमरीक सिंह व रविदीप सिंह को पकड़ा गया। इसी प्रकार कुलवीर सिंह निवासी हरगना, बिट्टू राम निवासी सरदार नगर मंडी गोबिदगढ़, गुरमीत सिंह निवासी दालोमाजरा, जगदेव सिंह निवासी मंडी गोबिदगढ़, राज कुमार निवासी अमलोह, परमजीत सिंह निवासी तंदा बद्धा, गुरविदर सिंह व हरदीप सिंह निवासी सोंटी, रणजोध सिंह निवासी नलीना कलां, गुरविदर सिंह निवासी ककराला, अमृतपाल सिंह निवासी लुहारमाजरा को क‌र्फ्यू तोड़ने पर गिरफ्तार किया गया। तरखानमाजरा के पास घूम रहे गुरदीप सिंह, गुरप्रीत शर्मा, गुरदीप सिंह व जसविदर सिंह को सरहिद पुलिस ने काबू किया। नबीपुर के पास घूम रहे सुखविदर सिंह व रंजीत सिंह को पकड़ा गया। मंडी गोबिदगढ़ के अग्रसेन पार्क के मेन गेट नजदीक घूम रहे यशपाल तलवाड़ को काबू किया गया। गली-मोहल्लों और गांवों में लगाएं ठीकरी पहरे : एसएसपी

एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि जिन गांवों को सील करके लोग ठीकरी पहरे दे रहे हैं, वो अच्छा काम कर रहे हैं। इसी तर्ज पर जिले की सभी गलियां, मोहल्लों व गांवों में लोग जागरूक होकर पुलिस का साथ दें। कोरोना के खिलाफ इस जंग को तभी हम जीत पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.