Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर तरह की कानूनी प्रक्रिया से निपटने को तैयार', हरप्रीत सिंह बोले- अदालतों में दिया जाएगा जवाब

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के नाम के इस्तेमाल को लेकर दी गई चेतावनी पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कानूनी प्रक्रिया से निपटने की बात कही। फतेहगढ़ साहिब में अकाली द ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर तरह की कानूनी प्रक्रिया से निपटने को तैयार- हरप्रीत सिंह

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। शिरोमणि अकाली दल के नाम के इस्तेमाल को लेकर दी गई चेतावनी के बारे में अकाली दल के अध्यक्ष जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह हर तरह की कानूनी प्रक्रिया से निपटने के लिए तैयार हैं और अगर ऐसा हुआ तो इसका जवाब अदालतों में दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली दल के अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आज विशेष रूप से फतेहगढ़ साहिब पहुंचे जहां अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विशेष सम्मान किया गया।

    जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से गुस्से में बैठे टकसाली अकालियों को शिरोमणि अकाली दल में शामिल करने के प्रयास किए जाएँगे और घर-घर जाकर उन्हें अकाली दल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    उन्होंने आगामी 2027 पंजाब विधानसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए कहा कि इस बारे में पार्टी मंच पर चर्चा की जाएगी।वह हरप्रीत सिंह के नारायण सिंह चौड़ा के साथ संबंध होने की बात को स्थापित नहीं कर पाए।

    पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा अकाली दल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि खालसा के शामिल होने से पार्टी और मज़बूत होगी। इस मौके पर उन्होंने भाजपा से गठबंधन के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ़ कहा कि पार्टी के शीर्ष स्तर पर जो भी फ़ैसला होगा, वह आमने-सामने होगा और सभी कार्यकर्ता उसका सम्मान करेंगे।