Move to Jagran APP

2 सड़क हादसों में पुलिस के एक सहायक थानेदार, होमगार्ड के एक जवान और आर्मी के 4 जवानों सहित एक बस चालक के जख्मी

राजपुरा-सरहिंद जी.टी. रोड़ पर पड़ते गांव नबीपुर के नजदीक घटे 2 अलग-अलग सड़क हादसों में पुलिस के एक सहायक थानेदारहोमगार्ड के एक जवान और आर्मी के 4 जवानों सहित एक बस चालक के जख्मी होने का समाचार है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Wed, 03 May 2023 05:33 PM (IST)Updated: Wed, 03 May 2023 05:33 PM (IST)
2 सड़क हादसों में पुलिस के एक सहायक थानेदार, होमगार्ड के एक जवान और आर्मी के 4 जवानों सहित एक बस चालक के जख्मी
2 सड़क हादसों में पुलिस के एक सहायक थानेदार, होमगार्ड के एक जवान और आर्मी के 4 जवान जख्मी

फतेहगढ़ साहिब, जागरण संवाददाता । राजपुरा-सरहिंद जी.टी. रोड़ पर पड़ते गांव नबीपुर के नजदीक घटे 2 अलग-अलग सड़क हादसों में पुलिस के एक सहायक थानेदार,होमगार्ड के एक जवान और आर्मी के 4 जवानों सहित एक बस चालक के जख्मी होने का समाचार है। डी.एस.पी. गुरबंस सिंह बैंस ने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 4 बजे सेना का काफिला अंबाला साइड से दूसरे शहर की ओर जा रहा था।

loksabha election banner

इस दौरान गांव नबीपुर के नजदीक सेना के एक ट्रक के पीछे पंजाब रोडवेज की बस जो दिल्ली से जालंधर जा रही थी जा टकराई थी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौंकी नबीपुर के एएसआई नाजर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे। कुछ पुलिस कर्मचारियों द्वारा हादसाग्रस्त बस के पीछे कोन लगाकर ट्रैफिक निकाली जा रही थी, जिस दौरान हादसा सडक़ के बीच होने के चलते एक पुलिस कर्मी सिकंदर सिंह ट्रैफिक को धीमी गति से चलाने का इशारा दे साइड से निकालवा रहा था। तथा एएसआई नाजर सिंह व होम गार्ड कर्मी कुलदीप सिंह बस के आगे हादसे के कारणों की जांच कर रहे थे, तभी राजपुरा साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक-ट्राला चालक को सिकंदर सिंह ने रोकने की कोशिश की पर ट्राला तेज था तथा बस के पीछे जा टकराया।

सेना के चार जवानों को अस्पताल में कराया भर्ती

ट्राला के बस के पीछे टकराने से बस के आगे जांच कर रहे नवीपुर पुलिस चौंकी के सहायक थानेदार नाजर सिंह और होमगार्ड के जवान कुलदीप सिंह पर जा चढ़ी और उनकी बस के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि सेना के चार घायल जवानों में चौहान प्रसाद, विजय कुमार, सुंधाशु तथा शिखंदा राम व बसचालक रणजीत सिंह शामिल थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक-ट्राला चालक की पहचान साजिद निवासी बुलंद शहर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई जोकि मौके से फरार होने में सफल हो गया। जिसके विरूद्ध अ/ध 304,279, 337, 427 आई.पी.सी. तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी तथा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिए है।डीएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मौत पर पीडि़त परिवारों से जिले के सभी आला अधिकारियों व कर्मियों ने गहरे दुख का प्रगटावा किया है। उन्होंने पीडि़त परिवार की हर मदद दिए जाने की भी बात कही।

बस में लगभग 28 यात्री थे - बस चालक 

सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में उपचाराधीन पुनबस के डिपो नंबर 1 जालंधर बस चालक रंजीत सिंह ने बताया कि वह मंगलवार रात को 10 बजे दिल्ली से बस ले जालंधर के लिए रवाना हुआ था। तथा बस में लगभग 28 यात्री थे। बताया कि जैसे ही उसकी बस गांव नवीपुर के कुछ पीछे पहुंची तभी सेना का काफिला सडक़ की साइड में खड़ा था तथा सेना का एक ट्रक उसके आगे चल रहा था।

बताया कि सेना के ट्रक चालक ने काफिला रुका देख अचानक ब्रेक लगा दी तथा उसने भी बस को तुरंत ब्रेक लगा रोकने की नाकाम कोशिश की, पर इससे पहले कि बस रुक पाती वह सेना के ट्रक के पीछे जा टकराई थी। बताया कि बस की टक्कर लगने से एक यात्री को मामूली चोट लगी थी तथा दूसरे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.