Move to Jagran APP

Dussehra 2022: फतेहगढ़ साहिब में रामलीला का मंचन, प्रभु श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष; भगवान परशुराम भड़के

इस अवसर पर पंडित राजिंदर प्रशाद जोशी ने मुख्य मेहमान पार्षद अमित जय चंद शर्मा पार्षद राजिंदर बिट्टू पार्षद पुनीत गोयल पार्षद विनित कुमार बिट्टू राजीव वर्मा शिव शर्मा ने श्री रामायण जी की पूजा अर्चना करवाने उपरांत श्री रामलीला का मंचन शुरू करवाया।

By Suresh KamraEdited By: Published: Tue, 27 Sep 2022 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 11:13 PM (IST)
Dussehra 2022: फतेहगढ़ साहिब में रामलीला का मंचन, प्रभु श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष; भगवान परशुराम भड़के
मंडी गोबिंदगढ़ में रामलीला का मंचन किया गया। (सांकेतिक)

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब): श्री श्याम निशान यात्रा सेवा संघ द्वारा बाल आयरन स्टील के सामने रेलवे फाटक में श्री रामलीला का मंचन किया गया। चौथे दिन संघ ने महाराजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर, शिव धनुष तोड़ना, भगवान परशुराम जी का भड़कना और सीता माता का श्री राम जी को वरमाला पहनाने का मंचन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया।

loksabha election banner

अपने किरदार में इन लोगों ने खूब तालियां बटोरीं

महाराज जनक के स्वरूप में अश्वनी भांबरी, भगवान श्री राम के स्वरूप में दीपक सग्गड़, सीता माता के स्वरूप में मनोज कौशल, लक्ष्मण के रूप में बलबीर मालडा, विश्वामित्र रविंद्र रामा, दशरथ के रोल में वरुण शर्मा भगवान परशुराम के रूप में जसबीर जस्सी, लंकापति रावण के रोल में शुभम धारीवाल, वशिष्ठ गुरु मक्खन, परशुराम जसवीर जस्सी ने अपने किरदार में खूब तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर पंडित राजिंदर प्रशाद जोशी ने मुख्य मेहमान पार्षद अमित जय चंद शर्मा, पार्षद राजिंदर बिट्टू, पार्षद पुनीत गोयल, पार्षद विनित कुमार बिट्टू, राजीव वर्मा, शिव शर्मा ने श्री रामायण जी की पूजा अर्चना करवाने उपरांत श्री रामलीला का मंचन शुरू करवाया।

इस मौके पर समूह श्री श्याम निशान यात्रा सेवा संघ के सदस्यों ने लक्की जय चंद शर्मा, मुख्य अतिथि के तौर पर राजिंदर बिट्टू, पार्षद श्री पुनीत गोयल, विनित कुमार बिट्टू, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद अमित कुमार शर्मा, राजीव वर्मा, शिव शर्मा का स्वागत किया। रामलीला देखने आए भक्तों की सुविधा और उनके व्यवस्था की सेवा श्री नैना देवी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा की गई।

इस अवसर पर जगदीश धीमान, रजनीश धीर विक्की, दविंदर सिंह वालिया हीरो, सतीश सग्गड़, सुरिंदर पाल बबलू धीमान, गुरमीत शर्मा, रमेश धारीवाल काला, दीपक सग्गड़, दीपांशु, अतुल लुटावा, चेतन अग्रवाल, बलबीर मालडा, संजय गर्ग, अमनदीप भांबरी, जसबीर जस्सी, सनी सग्गड़, गगन सग्गड़, चिंटू मेहन, अजय जोनी, प्रिंस, मनोज कौशल, राहुल तिवाड़ी, शुभम धारीवाल, सुमित गोयल, लाली धारीवाल, सोनू वर्मा, गुरविंदर सिंह, टोनी वर्मा, सनी गोयल, मोहित मित्तल, रजत वर्मा, विजय मक्खन, रामा, विशाल शाही, वरुण शर्मा आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः- Bhagat Singh Birth Anniversary: पंजाब के इस गांव में बचपन में आते थे बलिदानी भगत सिंह, पढ़ें खटकड़ कलां का राेचक इतिहास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.