Move to Jagran APP

शहीदों की याद में लगाया लंगर

बाबा बुड्ढा जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब ने छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित लंगर लगाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 07:42 AM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 07:42 AM (IST)
शहीदों की याद में लगाया लंगर
शहीदों की याद में लगाया लंगर

संवाद सहयोगी, सरहिद : बाबा बुड्ढा जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब ने छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित लंगर लगाया। जिसकी शुरुआत समाज सेवक शिगार सिंह डोगरा और जगदीश कौर द्वारा करवाई गई। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी की महान शहादत से सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रताप सिंह, परमजीत सिंह, धरमिदर सिंह, सुखविदर सिंह, लक्की, प्रिस आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

-------

नाभा पहुंचने पर नगर कीर्तन का संगतों ने किया स्वागत

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : शहीदी जोड़ मेल की समाप्ति उपरांत गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब से ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब आलोअरख भवानीगढ़ तक पांच प्यारों के नेतृत्व में और संत बाबा रणजीत सिंह तपा दराज मोहाली वालों की देखरेख में निकाले नगर कीर्तन का नाभा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर भवानीगढ़ रोड पर जसपाल कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, रविदास सेवा सोसायटी नाभा और स्थानीय संगतों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंबाइन निर्माता अजैब सिंह, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जस्सी सोहियांवाला, श्री गुरु रविदास सेवा सोसाइटी के महासचिव अमर सिंह टोडरवाल, सेवानिवृत्त फार्मेसी अधिकारी मेहर सिंह बडरुखां, मास्टर राम सिंह, गुरचरण सिंह चौधरीमाजरा, भिदर सिंह चैनी, तरनी भुल्लर आदि ने पांच प्यारों और संत बाबा रणजीत सिंह को सिरपा पहनाकर सम्मानित किया। नगर कीर्तन में शामिल गतका पार्टी ने गतका के जौहर दिखाए।

----------

गुरुद्वारा खेड़ी नौध सिंह को भेंट किए बर्तन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अवतार सिंह रिया और गुरुद्वारा गोबिदगढ़ साहिब राणवां के मैनेजर गुरचरन सिंह ने गुरुद्वारा खेड़ी नौध सिंह को बर्तन भेंट किए। इस दौरान मनप्रीत सिंह और नंबरदार लखबीर सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता दी जा रही है, वहीं कैंसर पीड़ितों की भी आर्थिक मदद की जा रही है। इसके अलावा धर्म प्रचार व प्रसार के लिए भी गांवों में धार्मिक कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि नौजवान पीढ़ी को सिखी से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को अपनी नेक कमाई से कुछ हिस्सा निकाल कर समाज भलाई के कार्यो में लगाना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस अवसर पर अमरीक सिंह, बलविदर सिंह, बहादुर सिंह, परमिदर सिंह, जसविदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.