Punjab 10th Board Result 2025: IAS बनना चाहती हैं टॉपर अक्सनूर कौर, 650 में से मिले 650 अंक; शेयर किया सफलता का राज
पंजाब दसवीं बोर्ड का रिजल्ट सामने आ गया है। फरीदकोट की अक्षनूर कौर ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 100% अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स ...और पढ़ें

जतिंदर कुमार, फरीदकोट। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणामों में जिले के गांव कोटसुखिया स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अक्सनूर कौर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अक्सनूर कौर किसान की बेटी है और बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।
परिणामों की घोषणा होने के पश्चात दैनिक जागरण से बात करते हुए अक्सनूर कौर ने बताया कि उसके पिता परमजीत सिंह व माता बेअंत कौर का बड़ा योगदान है। इसके अतिरिक्त स्कूल के शिक्षकों द्वारा बेहतर तरीके से करवाई गई पढ़ाई के कारण वह इस मुकाम पर पहुंची है। उसने बताया कि वह इसी तरह बेहतर शिक्षा प्राप्त करके एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।
बेटी पर माता-पिता को गर्व
बता दें कि अक्सनूर कौर जिला मोगा के गांव लंडे की रहने वाली है और रग्बी की नेशनल प्लेयर भी है। अक्सनूर ने कहा कि उसने बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई की थी और पढ़ने के लिए पूरा शेड्यूल बनाया था। ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ न हो। उसने ठाना हुआ था कि मैरिट में स्थान अवश्य बनाएगी।
इस दौरान खुशी व्यक्त करते हुए अक्सनूर के पिता परमजीत सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है जिसने राज्य भर में उनका नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी बेटी आईएएस अधिकारी बन कर जहां उनका नाम रौशन करेगी, वहीं लोगों की सेवा करेगी।
इस अवसर पर स्कूल के एमडी राज थापर ने अक्सनूर व उसके पिता को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल को अक्सनूर सहित मैरिट में स्थान बनाने वाली सभी दस छात्राओं पर गर्व है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।