Move to Jagran APP

लायंस क्लब विश्वास के पदाधिकारियों ने संभाला कार्य

लायंस क्लब कोटकपूरा विश्वास के पदाधिकारयों ने कार्यभार ौंभाल लिया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 10:20 PM (IST)
लायंस क्लब विश्वास के पदाधिकारियों ने संभाला कार्य
लायंस क्लब विश्वास के पदाधिकारियों ने संभाला कार्य

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

loksabha election banner

लायंस क्लब कोटकपूरा विश्वास के अध्यक्ष लायन संदीप कौडा और नवनियुक्त टीम लाइन विक्रांत ढीगरा सचिव, रछपाल सिंह भुल्लर पीआरओ, लायन मनमोहन मिकी बरगड़ी कोषाध्यक्ष, लाइन गुरवीर करण सिंह ढिल्लों गुरदीप सिंह जैडसी, मनजीत सिंह लवली आरसी और लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवी मे गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपना काम संभाला। इसके बाद उन्होंने गोशाला में हरा चारा डाला और जिला गवर्नर द्वारा दिए गए कार्यों को लगन से करने का वायदा किया। अध्यक्ष संदीप कौडा ने कहा कि उनकी टीम पहले की तरह सामाजिक कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर लाइन डा. रविदर कौचर, लाइन राजिदर सिंह सरा, लाइन जोगिदर सिंह, लाइन जगसीर सिंह, लायन संदीप आहूजा, लायन नरजिदर सिंह खारा, लायन जगसीर सिंह, लायन सुखविदर पाल हैली, लायन कंवल अरोड़ा, लायन चरणजीत सिंह सिदाना के अलावा लायंस क्लब कोटकपुरा रायल की पूरी टीम भी मौजूद थी। डिपो होल्डरों के काम में राजनीतिक दखल बंद हो : फकरसर

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

ब्लाक के समूह डिपो होल्डरों की बैठक अध्यक्ष अवतार सिंह फकरसर की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष अवतार सिंह फकरसर ने कहा कि उन्हें पिछले 9 साल से लोडिग-अनलोडिग का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में जब भी बातचीत होती है तो कहा जाता है कि लागत ठेकेदार द्वारा वहन की जाएगी। पीएमजीकेवाई-2,3,4,5 का कमीशन भी मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि गेंहू देते समय घटिया बरदाने का प्रयोग किया जाता है जबकि घटिया बरदाना जमा करते समय अलग रख दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि हर डिपो होल्डर को उनकी बात पर ईपीओएस मशीन दी जाए, डिपो होल्डरों के काम में राजनीतिक दखलंदाजी बंद हो। इससे डिपो होल्डरों का काम करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

इस सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह, बिदर सिंह, सुखमंदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.